ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता के खेत पर बिजली विभाग का छापा, बिजली के तार जप्त, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2023, 9:32 PM IST

बिजली विभाग का छापा
बिजली विभाग का छापा

बारां में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी के मालले में छापा मारा, इस दौरान विजिलेंस ने पूर्व मंत्री के करीबी गिरिराज शर्मा के खेत से बिजली की चोरी पकड़ी.

बारां. बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को सूचना के आधार पर पूर्व मंत्री के करीबी गिरिराज शर्मा बटावदा के खेत पर छापा मारा. इस छापे में विजिलेंस टीम को खेत पर लगे चार अवैध बिजली के पोल व उन पर लगे तार मिले हैं. ट्रांसफार्मर को टीम के पहुंचने से पहले वहां से निकाल लिया गया था.

बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के अधिशासी अभियंता कालू लाल मीणा ने बताया कि हमें अवैध रूप से बिजली चोरी की सूचना मिली थी, जिस पर हम बटावदा निवासी गिरिराज शर्मा पुत्र छीतर लाल शर्मा के खेत पर पहुंचे तो हमें वहां पर अवैध रूप से लगे चार बिजली के पोल व उन पर अवैध तार लगे मिले. हमारे पहुंचने से पहले ही ट्रांसफार्मर को निकाला जा चुका था. वहां पर हमें ट्रांसफार्मर का स्ट्रक्चर बना हुआ मिला है. उन्होंने बताया कि हमने तार को जप्त कर लिया है, और आगे की कार्रवाई जारी है. टीम में बारां ग्रामीण के सहायक अभियंता, विद्युत थाना अधिकारी आशा सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-karauli attack: कर रहे थे बिजली चोरी, वसूलने गए दल को ग्रामीणों ने लाठियों से पीटकर खदेड़ा

पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR : इस मामले में सदर थाना अधिकारी रामविलास मीणा ने बताया कि बिजली विभाग की विजिलेंस टीम एफआईआर के लिए थाने पर आई थी. उन्होने कुछ सामान भी जब्त किया था मगर उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे, ऐसे में एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी. पुलिस ने उनसे अधिकृत दस्तावेज की मांग की है जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी. गौरतलब है कि आरोपी पूर्व मंत्री का करीबी होने से अधिकारी फिलहाल कोई ठोस कारवाई करने से कतरा रहे हैं. ऐसे में अभी तक न तो कोई जुर्माना लगाया गया है और ना ही कोई मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.