Congress Leader arrested: स्टेट हाइवे जाम करने के चलते कांग्रेस नेता नरेश मीणा गिरफ्तार

Congress Leader arrested: स्टेट हाइवे जाम करने के चलते कांग्रेस नेता नरेश मीणा गिरफ्तार
बारां की छबड़ा सीट से टिकट के दावेदार नरेश मीणा को स्टेट हाइवे जाम करने के चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में स्टेट हाइवे जाम करने का मुकदमा दर्ज किया गया था.
बारां. जिले की छबड़ा सीट से टिकट की दावेदारी जता रहे राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव व कांग्रेस नेता नरेश मीणा समर्थकों के साथ गुरुवार को छबड़ा थाना इलाके में कोटा बीना रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचे. यहां रेलवे फाटक पर उन्होंने समर्थकों के साथ जाम कर दिया. इसके साथ ही हथियार व तलवार भी लहराए थे. पुलिस ने उन्हें समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में स्टेट हाइवे जाम करने का मुकदमा दर्ज कर नरेश मीणा को हरनावदाशाहजी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
मामले के अनुसार नरेश मीणा ने गुरुवार को किसी मामले को लेकर एडीएम बारां सत्यनारायण आमेटा को फोन किया था और उन्होंने आज छुट्टी होने की बात कही. इसी बात को लेकर नरेश मीणा बिफर गए और विरोध प्रदर्शन करने रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम करने का प्रयास किया. साथ ही अर्धनग्न होकर समर्थकों के साथ स्टेट हाइवे पर ही बैठ गए.
छबड़ा थानाधिकारी छुट्टन लाल मीणा का कहना है कि आरोपी नरेश मीणा व अन्य ने आज शाम को गुना स्टेट हाइवे को जाम कर दिया था. जिसके बाद मौके पर डिप्टी नेत्रपाल सिंह व मैं जाब्ते सहित पहुंचे थे. जहां पर नरेश मीणा व समर्थकों ने हाइवे जाम किया था. इस संबंध में हमने मुकदमा दर्ज किया था. सीआई मीणा का कहना है कि इस दौरान रेलवे ट्रैक भी बाधित हुआ था. इसका मुकदमा आरपीएफ या जीआरपी दर्ज करेगी.
समर्थकों ने किया थाने के बाहर प्रदर्शन: घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी राजकुमार चौधरी सहित आला अधिकारी सतर्क हो गए. इसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने नरेश मीणा का पीछा किया और उसे हरनावदाशाहजी इलाके में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर उन्हें हरनावदा थाने ले जाया गया. जहां पर उनके समर्थक भारी संख्या में पहुंच गए. जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया. इसके बाद नरेश मीणा को छबड़ा थाने ले जाया गया.
