ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश राजस्थान के बॉर्डर नाकों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, विधानसभा चुनाव से पूर्व बदमाशों पर शिकंजा कसने की तैयारी

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 2:06 PM IST

राजस्थान और मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के मध्य बॉर्डर मीटिंग हुई जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रवेश और निकासी प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर सहमति बनी है. इसकी जानकारी आईजी एस परिमला ने बांसवाड़ा लौटने पर मीडिया को दी.

border meeting between MP and Rajasthan Police
राजस्थान व मध्य प्रदेश पुलिस के बीच बॉर्डर मीटिंग

बांसवाड़ा. राजस्थान और मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर गुरुवार को उज्जैन में दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच बॉर्डर मीटिंग हुई. गुरुवार देर रात बांसवाड़ा लौटे आईजी एस परिमला ने बताया कि दोनों बॉर्डर की नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकारियों के मध्य बॉर्डर मीटिंग हुई. जिसमें पहली बार बांसवाड़ा रेंज की आईजी एस परिमला ने शिरकत की. उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में रतलाम रेंज डीआईजी मनोज सिंह, रतलाम एसपी राहुल कुमार, मंदसौर एसपी अनुराग सजानिया, नीमच एसपी अमित तोलानी, बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह, प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार शामिल हुए. बैठक के दौरान बॉर्डर के सभी जिलों में क्राइम पैटर्न, उनके हिस्ट्री सीटर कम्युनिकेशन व अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. इसके साथ ही यह निर्णय भी लिया गया सभी अधिकारी एक दूसरे से ज्यादा कम्युनिकेशन रखेंगे. जिससे कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनुवांशिक गतिविधि को दोनों प्रदेश मिलकर रोक सकें. इसके साथ ही फरार आरोपियों की संपत्ति व अन्य की जानकारी साझा करने का भी निर्णय लिया गया है.

पढ़ें राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो दिन में पकड़े 9122 बदमाश

बॉर्डर की नाकों पर लगाएंगे सीसी टीवी कैमरे : इसके साथी यह भी निर्णय लिया गया है कि जितने भी बॉर्डर के नाके हैं उन सभी पर अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि दोनों बॉर्डर के बीच में कुल 16 ऐसे स्थान है जहां से सबसे ज्यादा आवागमन होता है. जबकि वर्तमान में केवल 4 स्थान ऐसे हैं जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ऐसे में अन्य स्थानों पर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे. साथ ही एनडीपीएस एक्ट के अपराधियों की जानकारी पूरी तरह साझा की जाएगी.

पढ़ें Banswara Police action : पुलिस की 70 टीमों ने की कार्रवाई, 977 आरोपी गिरफ्तार

संयुक्त रूप से ड्रोन भी करेंगे रखवाली : उज्जैन रेंज के आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जरूरत पड़ने पर विधानसभा चुनाव में दोनों प्रदेश की पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल करेगी. इससे अपराधियों के छिपने और भागने की जगह नहीं मिलेगी. चुनाव में एक प्रदेश में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम देने के बाद अक्सर अपराधी दूसरे प्रदेश में भाग जाते हैं. इस पर लगाम लगाना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.