ETV Bharat / state

अब जेल विभाग हुआ शर्मसार, चाकू की नोक पर सहकर्मी से दुष्कर्म का आरोप

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 3:23 AM IST

jail gaurd molested colleague, जेल प्रहरी ने किया दुष्कर्म

बांसवाड़ा शहर के जेल में एक शर्मनाक हरकत होने की खबर आ रही है. मंगलवार शाम उजागर हुए मामले में चाकू की नोक पर एक जेल प्रहरी ने अपनी समकक्ष कर्मचारी को हवस का शिकार बनाया. घटना में दो महिला कर्मचारियों के भी नाम सामने आए हैं.

बांसवाड़ा. जेल का नाम आते ही हमारे सामने अपराधियों को सुधारने वाले एक स्थान की तस्वीर उभर कर आती है. सोचिये यदि वहीं के सुरक्षाकर्मी हवस के पुजारी निकले तो क्या होगा. शहर में एक ऐसा ही मामला मंगलवार शाम उजागर हुआ. जिसमें चाकू की नोक पर एक जेल प्रहरी ने अपनी समकक्ष कर्मचारी को हवस का शिकार बनाया. घटना में दो महिला कर्मचारियों के भी नाम सामने आए हैं.

बांसवाड़ा जेल में चाकू की नोक पर अपनी सहकर्मी से दुष्कर्म

जेल की एक महिला कर्मचारी की ओर से मंगलवार शाम जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश करने के बाद यह शर्मनाक घटना सामने आई. महिला कर्मचारी के परिवाद के अनुसार यह घटना 8 सितंबर की बताई गई है. जेल में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वह जेल परिसर में स्थित अपने क्वार्टर पर पहुंच गई. क्वार्टर में ही दो अन्य कमरों में उसकी सहयोगी रहती हैं, जो उस समय वहां नहीं थीं. रात करीब 11:00 बजे जेल प्रहरी ने मोबाइल पर उसे दरवाजा खोलने को कहा, क्योंकि दोनों ही सहयोगी कर्मचारी वहां नहीं थीं. इस कारण उसने मुख्य दरवाजा बंद कर रखा था.

यह भी पढे़ं: राजस्थान नंबर के ट्रक का दिल्ली में कटा 1 लाख 40 हजार 700 रुपए का चालान, रसीद VIRAL

परिवाद के अनुसार मुख्य दरवाजा बंद देखकर आरोपी पीछे के दरवाजे से उसके कमरे में पहुंच गया. जिसके बाद चाकू की नोक पर उसे डरा धमका कर उसके साथ ज्यादती की. इस बारे में किसी और को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इस बीच दोनों ही महिला कर्मचारी वहां पहुंची, लेकिन उन्होंने भी उसके कमरे को बाहर से बंद कर दिया. पीड़िता के अनुसार 9 सितंबर को भी ड्यूटी पर आरोपी ने उसे धमकाया. उसने जेलर से भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई. अंततः ड्यूटी के बाद क्वार्टर पर पहुंची और वहां से पैदल ही रोडवेज बस स्टैंड निकल गई. तभी रास्ते में आरोपी बाइक लेकर पहुंच गया और रास्ता रोककर उसने फिर धमकाया.

यह भी पढे़ं: पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है प्रतिमा विसर्जन

वहीं रोडवेज स्टैंड पर अपने क्षेत्र के एक व्यक्ति के मिलने पर उसके सहयोग से वह प्रतापगढ़ स्थित अपने घर पहुंची. जहां अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी. मंगलवार को अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और उनके समक्ष परिवाद पेश किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने परिवाद को तत्काल प्रभाव से कोतवाली भेजा है. जहां पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के अनुसार तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का बुधवार को मेडिकल करवाया जाएगा, साथ ही प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी गई है.

Intro:बांसवाड़ाl जेल का नाम आते ही हमारे सामने अपराधियों को सुधारने वाले एक स्थान की तस्वीर उभर कर आती है लेकिन यदि वही के सुरक्षाकर्मी हवस के पुजारी निकले तो फिर आप क्या कहेंगेl बांसवाड़ा मैं एक ऐसा ही मामला मंगलवार शाम उजागर हुआ जिसमें चाकू की नोक पर एक जेल प्रहरी ने अपनी समकक्ष एक कर्मचारी को हवस का शिकार बनायाl घटना में दो महिला कर्मचारियों के भी नाम सामने आए हैंl


Body:बांसवाड़ा जिला जेल में प्रहरी के पद पर कार्यरत एक महिला कर्मचारी द्वारा मंगलवार शाम जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष इस आशय का परिवाद पेश करने के बाद यह शर्मनाक घटना सामने आईl 24 वर्षीय महिला कर्मचारी के परिवाद के अनुसार यह घटना 8 सितंबर रात की बताई गई हैl परिवाद के अनुसार जेल में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वह जेल परिसर में स्थित अपने क्वार्टर पर पहुंच गईl क्वार्टर में ही दो अन्य कमरों में उसकी सहयोगी प्रियंका और सीता मीणा रहती है जो उस समय वहां नहीं थीl रात करीब 11:00 बजे जेल प्रहरी लक्ष्मण पुत्र वाला मीणा ने मोबाइल पर उसे दरवाजा खोलने को कहाl क्योंकि दोनों ही सहयोगी कर्मचारी वहां नहीं थीl इस कारण उसने मुख्य दरवाजा बंद कर रखा थाl


Conclusion:परिवाद के अनुसार मुख्य दरवाजा बंद देखकर लक्ष्मण पीछे के दरवाजे से उसके कमरे में पहुंच गया और चाकू की नोक पर उसे डरा धमका कर उसके साथ ज्यादती कीl इस बारे में किसी और को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दीl इस बीच दोनों ही महिला कर्मचारी वहां पहुंची लेकिन उन्होंने भी उसके कमरे को बाहर से बंद कर दियाl पीड़िता के अनुसार 9 सितंबर को ड्यूटी पर गई वहां पर भी लक्ष्मण द्वारा उसे धमकाया गयाl उसने जेलर से भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाईl अंततः ड्यूटी के बाद वाटर पर पहुंची और वहां से पैदल ही रोडवेज बस स्टैंड निकल गई लेकिन रास्ते में लक्ष्मण बाइक लेकर पहुंच गया और रास्ता रोककर उसे धमकाया गयाl रोडवेज स्टैंड पर अपने क्षेत्र के एक व्यक्ति के मिलने पर उसके सहयोग से वह प्रतापगढ़ स्थित अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दीl वहां उसकी तबीयत खराब हो गईl मंगलवार को अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और उनके समक्ष परिवाद पेश कियाl मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने परिवाद को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से कोतवाली भेजा जहां पीड़िता की रिपोर्ट के आधार लक्ष्मण, प्रियंका और सीता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गयाl कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के अनुसार तीनों का किला रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैl पीड़िता का बुधवार को मेडिकल करवाई जाएगीl हमने प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी हैl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.