ETV Bharat / state

harsh firing in Minister Son Marriage: मंत्री मालवीया के बेटे की शादी में हर्ष फायरिंग, 100 राउंड से भी ज्यादा हुए फायर

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 11:24 PM IST

harsh firing in Banswara,Mahendrajeet Singh Malviya
राजस्थान कैबिनेट मंत्री के बेटे की शादी में फायरिंग

कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया (Mahendrajeet Singh Malviya) के बेटे की शादी में हर्ष फायरिंग हुई. बताया जा रहा है पूरे कार्यक्रम के दौरान 100 राउंड से भी ज्यादा फायरिंग की गई.

बांसवाड़ा. बागीदौरा से विधायक और कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बेटे की शादी (Mahendrajeet Singh Malviya son wedding) में जमकर हर्ष फायरिंग हुई. अब इसके वीडियो वायरल हो रहा है. आदिवासी समाज के तमाम प्रतिनिधियों के साथ ही परिवार के लोगों ने स्टेज पर खड़े होकर भी जमकर फायरिंग की है. यह शादी समारोह सोमवार रात्रि में बांसवाड़ा शहर के हाउसिंग बोर्ड इलाके में संपन्न (harsh firing in Banswara) हुई.

बागीदौरा से विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बेटे चंद्रवीर सिंह की शादी बांसवाड़ा के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री धन सिंह रावत की बेटी के साथ हुई थी. सोमवार शाम को हर्षिता और चंद्र वीर की शादी का समारोह हाउसिंग बोर्ड इलाके में संपन्न हुआ. शादी समारोह में आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में अपने-अपने हथियार लेकर पहुंचे थे. दुल्हन के रूप में सजी हर्षिता जैसे ही अपने घर की दहलीज से बाहर आई तो कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग शुरू हो गई. एक बार तो ऐसा लगा जैसे हर्ष फायरिंग का अंबार आ गया. भीड़ के बीच में जमकर फायरिंग हुई. इसके साथ ही परिवार के कुछ लोगों ने स्टेज पर खड़े होकर भी हर्ष फायरिंग की.

राजस्थान कैबिनेट मंत्री के बेटे की शादी में फायरिंग

यह भी पढ़ें. Fraud in Jaipur : शादी कराने का झांसा दे 2.11 लाख रुपये की ठगी, बारात लेकर पहुंची पीड़िता तो हुआ खुलासा

100 राउंड से भी ज्यादा फायर हुए

पूरे कार्यक्रम के दौरान 100 राउंड से भी ज्यादा हर्ष फायरिंग की गई है. गांव और समाज के लोगों ने परंपरागत आदिवासी समाज का गैर नृत्य करते हुए भी हर्ष फायरिंग की है. हालांकि गनीमत यह रही कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. गौरतलब है कि देश में कई जगह हर्ष फायरिंग के बाद कई लोगों की मौत हो गई. ऐसे में सरकार ने हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह रोक लगा दी है.

फायरिंग पर रोक

हर्ष फायरिंग के दौरान कई बार अप्रिय घटनाएं हो जाती हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने आर्म्स एक्ट में संशोधन करते हुए किसी भी शादी या सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग पर रोक लगा दी है. आर्म्स संशोधन विधेयक 2019 के मुताबिक त्योहारों, शादी के दौरान फायरिंग करने वाले के खिलाफ अब कार्रवाई होगी. ऐसे मामलों में सजा और जुर्माने का प्रावधान रखा गया है.

यह भी पढ़ें. बूंदी रियासत के राव राजा पर असमंजसः भंवर जितेंद्र सिंह ने वंश वर्धन सिंह का नाम किया आगे...दो दिन पहले भूपेश हाड़ा को बांधी गई है पाग

हर्ष फायरिंग की घटनाएं

फरवरी 2021: भरतपुर जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में शादी के दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग की. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की.

दिसंबर 2021: भरतपुर जिले में एक शादी कार्यक्रम के दौरान डांस करते हुए एक व्यक्ति अवैध हथियार से हवाई फायरिंग कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मार्च 2021: अलवर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग के दौरान हादसा हो गया था. हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. जबकि दूसरा बच्चा घायल हो गया था. जबकि छर्रे लगने से कुछ अन्य बच्चे भी चोटिल हो गए थे.

Last Updated :Dec 14, 2021, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.