ETV Bharat / state

REET का पेपर सही नहीं होने पर युवक ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 10:05 AM IST

Youth commits suicide
युवक ने की आत्महत्या

अलवर के बानसूर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां REET का पेपर सही नहीं होने पर एक युवक ने आत्महत्या हत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या करने से पूर्व व्हाट्सएप स्टेटस पर अपनी मौत की जिम्मेदारी स्वयं ली है. इसमें किसी का दोष नहीं है. इस प्रकार से व्हाट्सएप स्टेटस पर मैसेज दिया है.

अलवर. बानसूर कस्बे के नजदीक ढाणी चंदूवाली का रहने वाला युवक विष्णु यादव हाल ही में हुए राजस्थान में रीट परीक्षा का पेपर देने के बाद घर लौटा और पेपर के उत्तरों का मिलान किया तो पेपर सही नहीं होना बताया. जिसके कारण वह मंगलवार रात को 12:00 बजे के करीबन व्हाट्सएप स्टेटस पर 'वारे नौकरी रीट, इसमें किसी की कोई गलती नहीं है, गलती है तो मेरी और मैं खुद इसका जिम्मेदार हूं...सॉरी.'

विष्णु ने मरने से पहले कुछ इस प्रकार का व्हाट्सएप स्टेटस लगाया और रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. वहींं, परिजनों ने सुबह देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव मोर्चरी लाया गया.

पढ़ें : अलवर: मृतक के घर पहुंचा फर्जी पुलिसवाला, खुली पोल... ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है. दरअसल, मृतक युवक रीट का एग्जाम देने के बाद अपने प्रश्नों के उत्तर देखकर डिप्रेशन में आ गया. जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.