ETV Bharat / state

वीकेंड कर्फ्यू: अलवर में कोरोना का बढ़ा ग्राफ, कोविड़- 19 की दूसरी लहर हुई तेज

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 7:16 PM IST

अलवर में राज्य सरकार के आदेशानूसार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया. जिसके चलते राजगढ़ कस्बे के बाजार बंद रहे. वहीं आवश्यक वस्तुएं फल, सब्जी और परचून की दुकान ही खुली. वहीं बिना मास्क और दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अलवर समाचार, Alwar news
कोरोना का बढ़ा ग्राफ

राजगढ़ (अलवर). सरकार के आदेशानूसार सप्ताह के दो दिन के वीकेंड कर्फ्यू को लेकर शनिवार को कस्बे के बाजार बंद होने से सन्नाटा पसरा रहा. राज्य सरकार ने कोविड़-19 की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप और महामारी की आशंकाओं को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया है, जिसके चलते राजगढ़ कस्बे के बाजार बंद रहे. वहीं आवश्यक वस्तुएं फल, सब्जी और परचून की दुकान ही खुली. इसके साथ ही वीकेंड कर्फ्यू की पालना और कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर प्रशासन सख्त नजर आया.

इस दौरान एसडीएम केशव कुमार मीणा, डीएसपी अंजली अजित जोरवाल और कोतवाल हरिसिंह धायल कस्बे में सुबह से ही गश्त करते रहे. वहीं बिना मास्क और दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटे. बता दें कि इस लापरवाही को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. इसके साथ ही सभी से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील की गई. एसडीएम केशव कुमार मीणा ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर मास्क न पहनने पर लगेगा ₹500 का जुर्माना

डीएसपी राजगढ़, एसएचओ राजगढ़ की ओर से शनिवार को कर्फ्यू है, जिसे देखते हुए कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है. वहीं सभी दुकानदारों को जिन्होंने दुकान खोल रखी है उनका चालान काटा गया और पाबन्द किया गया कि वह अपनी दुकाने नियमानुसार खोलें. इसके साथ ही जो लोग मास्क नहीं लगाए हुए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं उनका चालान काटा जा रहा है. लोगों से अपील है कि वो कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.