ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के ट्वीट ने राजस्थान की राजनीति में छेड़ा नया विवाद, ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कही बड़ी बात

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Jun 13, 2023, 8:52 AM IST

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक ट्वीट कर राजस्थान की राजनीति गरमा दी है. अपने ट्वीट में ओबीसी प्रमाण पत्र नहीं जारी करने और इससे राजस्थान के युवाओं को हो रहे नुकसान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दोषी ठहराया है.

अलवर. कांग्रेस व भाजपा के नेताओं में जुबानी जंग चल रही है. दोनों एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इसी बीच राजस्थान में सक्रिय रहने वाले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक ट्वीट करते हुए प्रदेश में ओबीसी आरक्षण का युवाओं को फायदा नहीं मिलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ओबीसी प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रही है. सरकार की तरफ से आय प्रमाण पत्र बनाते समय आय की गणना सही नहीं की जा रही है. इसलिए हजारों युवा सरकारी नौकरी से वंचित हो रहे हैं.

  • राजस्थान जहाँ कांग्रेस की सरकार है वहाँ 8 ज़िलों में OBC का आरक्षण शून्य है और OBC non-creamy layer प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा।

    राजस्थान में creamy layer की आय की गणना में कृषि आय को जोड़ा जा रहा है।

    इस तरह अशोक गहलोत जी ने लाखों OBC छात्रों से उनका हक छीना है। pic.twitter.com/7CCIB5XO8w

    — Bhupender Yadav (@byadavbjp) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
राजस्थान व मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हैं, खुद को बेहतर साबित करने का प्रयास कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी शीर्ष स्तर के नेता लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. सभा एवं कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से संपर्क साधने के प्रयास किए जा रहे हैं. राजस्थान में कई स्थानीय मुद्दे हैं इसी बीच केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ट्वीट करके एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसके बाद नया विवाद छिड़ गया है.

उन्होंने कहा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. प्रदेश के 8 जिले बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और पाली में ओबीसी का आरक्षण शून्य है. राज्य सरकार व केंद्र सरकार की सेवाओं के लिए ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है. इसको कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस पर विचार करना चाहिए. मेवाड़ क्षेत्र के सिरोही में बड़ी संख्या में देवासिस समाज के लोग रहते हैं. वहां से इस प्रकार की शिकायतें सामने आ रही हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें मोदी-शाह ने पता नहीं क्या जादू किया, पूरा का पूरा हाथी है गायब, ये है रिसर्च का विषय : सीएम गहलोत

हाल ही में ओबीसी कमीशन ने राजस्थान के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा. जिसमें कहा कि ओबीसी क्रीमी लेयर की जो आय की गणना है. उसमें कृषि आय को नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा यह कहना है राजस्थान सरकार में इस तरह की कार्रवाई अशोक गहलोत सरकार में चल रही है. केवल आय की गणना करने के तरीके के कारण राजस्थान के हजारों युवा सरकारी नौकरी से वंचित रह गए. इसके लिए सिर्फ और सिर्फ राजस्थान सरकार दोषी है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी राजस्थान में भर्ती घोटाले सहित कई बड़े मुद्दे चल रहे हैं. उन पर सरकार पूरी तरह से फेल सावित हुई है और अब सरकार की पोल खुल चुकी है. भूपेंद्र यादव के इस ट्वीट व बयान के बाद राजस्थान की राजनीति में एक नया विवाद छिड़ गया है. इसके साथ ही लगातार बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर हमला करने में जुट गए हैं.

Last Updated :Jun 13, 2023, 8:52 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.