ETV Bharat / state

मोदी-शाह ने पता नहीं क्या जादू किया, पूरा का पूरा हाथी है गायब, ये है रिसर्च का विषय : सीएम गहलोत

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Jun 13, 2023, 9:24 AM IST

सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सीएम गहलोत सोमवार को उदयपुर पहुंचे. और पूर्व मंत्री हेमराज कटारा की मूर्ति का अनावरण किया.

सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

उदयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. इसी सिलसिले में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर पहुंचे. जहां पूर्व मंत्री हेमराज कटारा की मूर्ति का अनावरण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उदयपुर जिले की आठ विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सीएम गहलोत ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से भाजपा और आरएसएस पर भी हमला किया. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में खुशी का माहौल है. लेकिन कार्यकर्ताओं का जनता के साथ सीधा कनेक्शन होता है जब कार्यकर्ता लोगों के बीच जाता है, तभी हमारी कमजोरी या उपलब्धि का पता चलता है.

मोदी पर साधा निशाना : सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी-शाह ने पता नही क्या जादू किया पूरा का पूरा हाथी गायब हो गया. यह रिसर्च का विषय है. हम जिस पार्टी से सम्बंध रखते है, दुनिया मे उसका रुतबा है. हमारे बड़े बड़े नेता सालों जेल में बन्द रहे लेकिन देश सेवा लगातार बरकरार रही. उन्होंने कहा कि संविधान लागू होने के साथ ही महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिल गया. लेकिन अमेरिका और ब्रिटेन में भी 100 साल बाद ही यह अधिकार मिला.

सीएम गहलोत ने कहा कि धर्म के नाम पर देश मे राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसा दौर भी आया जब इंदिरा गांधी को चुनाव हारना पड़ा था तो क्या मोदी चुनाव नहीं हार सकते हैं. उन्होंने संघ और भाजपा पर निशाना साधते कहा कि संघ और बीजेपी ने क्या किया देश की आजादी के लिए उंगली तक नहीं कटवाई. देश को एक और अखंड रखने का काम कांग्रेस ने किया. यहां तक कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने अपनी जान दे दी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पहले से ही इसका आभास हो गया था कि उनकी जान चली जाएगी. सीएम ने कहा चुनाव हारने के ढाई साल बाद ही इंदिरा गांधी की आंधी चली और फिर से सरकार बनाई. हमारी पार्टी और आरएसएस में काफी फर्क है. इस दौरान गहलोत ने कार्यकर्ताओं से कहा दिल पर पत्थर रख कर करनी पड़ती है राजनीति, कई बार अपमान भी सहना पड़ता है.

पढ़ें उदयपुर के फतेह सागर में मुख्यमंत्री गहलोत ने ली चाय की चुस्की

अन्ना हजारे पर साधा निशाना : संघ और बीजेपी ने अन्ना हजारे को हमारे खिलाफ दुरुपयोग किया. घोटालों और लोकपाल के नाम पर देश को किया गुमराह किया. आज उन मुद्धों पर बात ही नहीं हो रही है लेकिन देशवसी अब सब कुछ समझने लगे हैं. धर्म के नाम पर राजनीति से एक बार लोग बहक जाते हैं. सीएम गहलोत ने अपनी योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि एमपी में भी राजस्थान की योजनाओं की चर्चा हो रही है. कांग्रेस मेनिफेस्टो में हमारी योजनाओं को शामिल किया जा रहा है. कर्नाटक में भी हमारी (राजस्थान) योजनाओं से फायदा मिला.

सीएम गहलोत ने सरकार रिपीट को लेकर कई कार्यकर्ताओं से कही ये बड़ी बात : कार्यकर्ताओं के चौथी बार गहलोत सरकार के नारे पर बोले सीएम. दो बार अच्छे काम करने के बाद भी सरकार रिपीट नही हो पाई थी, मैं अति संतुष्ट नेता हूं, पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया. आप के सहयोग बिना सरकार लाना संभव नहीं है. सीएम ने कहा पांच साल में हमसे भी गलती हुई है, लेकिन आज नए स्तर से सोचने की जरूरत है. देश और प्रदेश के बारे में सोचने का वक्त 2023-24 के चुनाव में है साथ ही कहा कि अब समय बदल रहा है. इस दौरान सीएम ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. चुनाव आने के साथ ही ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग शुरू हो जाता है. एजेंसियां अभी भाजपा के दबाव में काम कर रही हैं.

योजनाओं को बंद करने का भाजपा पर लगाया आरोप : उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे उनसे (वसुंधरा) शिकायत है, हमने कभी उनकी (वसुंधरा) जन कल्याण की योजनाएं बंद नहीं की लेकिन वे हमारी योजनाएं बंद कर देती हैं. गहलोत ने कहा कि मैं जब भी सीएम बनता हूं तो कभी राजे की जनकल्याण की योजनाओं को कभी नहीं रोकता हूं. गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे ने पचपदरा में रिफाइनरी रोक दी, उसकी कीमत 38 हजार करोड़ थी जिसकी कीमत आज बढ़कर 72 हजार करोड़ रुपए पहुंच गई. ग्रामीण बस सेवाएं रोक दी थी.

आरएएस व भाजपा पर बोले : मुझे आरएसएस से तकलीफ नहीं है, ये लड़ाई विचाराधारा की है. उनकी विचारधारा उनको मुबारक हो, हमारी विचारधारा देशहित की, देश एक रहे, अखंड रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों से पूछे कि आजादी के जंग में अपने उंगली भी कटाई क्या? उन्होंने कहा कि जब मैं इस अस्पताल का शिलान्यास करने आया तब भी विरोध किया, काले झंडे दिखाए. मेरा मानना है कि हमने तो सुविधाएं देने के लिए शिलान्यास किया, जो अस्पताल में आता है उन सबको सेवाए मिलेगी. भाजपा वाले स्व. कटारा की मूर्ति अनावरण का विरोध कर रहे है, इनको लगता नहीं कि लोग क्या सोचेंगे इनके बारे में?

Last Updated :Jun 13, 2023, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.