ETV Bharat / state

Theft Case in Alwar: चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 8:27 AM IST

theft in behror alwar
theft in behror alwar

बहरोड़ में चोरों ने घर की खिड़की काटकर लाखों के गहने और नकदी पार कर दी. सुबह लोग सोकर उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के मोमनपुर तलवाड़ गांव में बीती रात चोर घर का जंगला तोड़कर मकान के अंदर घुस गए लाखों के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए. सुबह जब परिवार के सदस्य सोकर उठे तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा देख होश उड़ गए. कमरे के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा मिला और सोने-चांदी के आभूषण व नकदी गायब थे. परिजनों ने चोरी की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली छानबीन शुरू की.

घर के सदस्य दिनेश यादव ने बताया कि वह गांव के बाहर पिछले कई सालों से मकान बनवाकर रह रहे हैं. बीती रात चोरों ने घर के पीछे का जंगला काट कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे हुए करीब डेढ़ लाख रुपए व सोने चांदी के गहने चुरा ले गए. इसमें सोने-चांदी के आभूषण की कीमत ज्यादा है. पीड़ित की ओर से पुलिस थाने में रिपोर्ट दे दी गई है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें. Thugs arrested : सलेक्शन करवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

क्षेत्र में आए दिन हो रही लूट चोरी डकैती की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो गया है लेकिन बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. और वो वारदातों को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं । जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है

Last Updated :Jun 6, 2022, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.