ETV Bharat / state

Road Accident in Behror: ट्रक और टेंपो की टक्कर, 3 लोग घायल

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 11:22 AM IST

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मिनी ट्रक और टेंपो की टक्कर हो (Road Accident in Behror) गई. हादसे में दो महिलाएं सहित 3 लोग घायल हो गए. घायलों को सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती करवाया गया है.

mini truck and auto collision on behror highway
दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना

बहरोड़. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड़ के कांकर दोपा गांव के पास मिनी ट्रक और (Road Accident in Behror) टेंपो की टक्कर हो गई. हादसे में दो महिलाएं सहित तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से आ रहे मिनी ट्रक और टेंपो की भिड़ंत (mini truck and auto collision on behror highway) हो गई. घटना के समय मिनी ट्रक चालक केबिन में फंस गया था. जिसके बाद अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को फोन कर सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी पिकअप गाड़ी से रस्सा बांधकर करीब 1 घंटे में चालक को बाहर निकाला.

इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सड़क दुर्घटना की जानकारी लगते ही 108 मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए बहरोड़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. ऑटो पर सवार एक महिला और मिनी ट्रक चालक का पैर फेक्चर हो गया. घटना सुबह करीब 5:00 बजे की है. नीमराणा से जयपुर की ओर जा रहे ट्रक चालक के अचानक से ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रहे ट्रक और टेंपो की टक्कर हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हाइवे पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात को सुचारू से चालू करवाया. पुलिस घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस हादसे के बाद फरार ट्रक चालक की भी तलाश कर रही है.

पढ़ें-राजस्थान: सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती, हर वर्ष हजारों लोग गंवा रहे जान

जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर गुंति गांव के पास कोयले से भरे कंटेनर में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना लगते ही बहरोड़ नीमराना दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. गनीमत रही कंटेनर में आग लगते समय पास से पुलिस गश्त कर रही थी. जिसके कारण आनन फानन ही दमकल को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने मौके पर जेसीबी बुलाकर कंटेनर का एक साइड को तोड़कर कर पानी की बौछार से आग बुझाई. जिस से आग पर काबू पाया गया.

सूझबूझ के कारण टला बड़ा हादसा: चालक ने सूझबूझ से चलते कंटेनर को सर्विस लाइन में लाकर खड़ा कर दिया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान सब इंस्पेक्टर कैलाश एसआई देव पाल सहित कांस्टेबल जसवंत, ड्राइवर राजेंद्र की अहम भूमिका रही. जिन्होंने तुरंत ही पूरे मामले को समय रहते संभाल लिया. कंटेनर चालक ने बताया कि वो राजस्थान के पाली से भोजपुर जा रहा था और जैसे ही बहरोड़ के पास पहुंचा तो अचानक से कंटेनर से धुआं निकलने लगा. जिस पर उन्होंने कंटेनर को एक साइड खड़ा कर दिया. उसी दौरान गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और समय रहते बड़ा हादसा टल गया.

Last Updated :Apr 8, 2022, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.