ETV Bharat / state

फायरिंग कर रंगदारी मांगने का मामलाः गैंग का मुखिया अमित डागर को मंडोली जेल से लेकर आई पुलिस

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:17 PM IST

भिवाड़ी में रंगदारी मामला, गैंगस्टर अमित डांगर,  मंडोली जेल , भिवाड़ी समाचार, extortion case in bhiwadi,  gangster amit dangar
गैंग का मुखिया अमित डागर को मंडोली जेल से ले आई पुलिस

भिवाड़ी कस्बे में दो फर्म पर फायरिंग करके करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एनसीआर में सक्रिय डागर गैंग के मुखिया अमित डांगर को मंडोली जेल से लेकर आई है.

भिवाड़ी. कस्बे में हरीश बैकरी एवं एक फर्म पर हुई फायरिंग के मामले में एनसीआर में सक्रिय डागर गैंग का मुखिया अमित डागर को भिवाड़ी पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली की मंडोली जेल से लेकर आई. दोनों ही मामलों में अमित डागर की संलिप्तता पाई गई है.

अमित डागर मंडोली जेल से ही गैंग के गुर्गों को निर्देश दे रहा था. दिल्ली पुलिस एवं भिवाड़ी पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच आरोपी को भिवाड़ी कोर्ट में पेश किया गया. भिवाड़ी पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपी से पूछताछ करने के लिए प्रोटेक्शन वारंट पर रिमांड पर लिया है. दो घंटे चली कार्रवाई के बाद भिवाड़ी कोर्ट ने आरोपी को भिवाड़ी पुलिस के सुपुर्द करने के आदेश जारी किए. ईधर भिवाड़ी पुलिस भी पूरे लावलश्कर के साथ आरोपी अमित डागर को फूलबाग थाना लेकर आई.

पढ़ें: 'रीट में चीट' मामला: फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के मामले में दूसरा आरोपी शिक्षक जयपुर से गिरफ्तार, दोनों 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

आपको बतादें की भिवाड़ी में पुनीत ट्रेडर्स व हरीश बैकरी में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने फायरिंग करते हुए क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था. साथ ही करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगी थी. इस मामले की जांच करते हुए भिवाड़ी पुलिस ने एक दिन पूर्व ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. केस से जुड़े करीब आधा दर्जन आरोपी फरार चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.