ETV Bharat / state

अलवरः नीमराणा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर महेश की कराई शिनाख्त परेड

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 6:40 AM IST

Updated : Feb 21, 2020, 9:00 AM IST

नीमराणा पुलिस ने गुरुवार देर शाम हिस्ट्रीशीटर महेश उर्फ बोचा को पैदल मार्च कराकर रेवाना गांव में शिनाख्त परेड कराई. महेश को पुलिस ने 19 जून 2019 को रेवाना गांव से गिरफ्तार किया था.

नीमराणा पुलिस, nimrana police, alwar news
पुलिस ने हिस्ट्रिसितर की कराई शिनाख्त परेड

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा पुलिस ने गुरुवार देर शाम हिस्ट्रीशीटर महेश उर्फ बोचा की पैदल मार्च कराकर रेवाना गांव में शिनाख्त परेड कराई. हिस्ट्रीशीटर महेश को पुलिस ने दबिश देकर पिछले साल महेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने हिस्ट्रीशटर की कराई शिनाख्त परेड

नीमराणा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि, 19 जून 2019 को नीमराणा के पूर्व थाना प्रभारी अजय सिंह शेखावत ने बदमाश महेश उर्फ बोचा को रेवाना गांव में दबिश देकर पकड़ा था. दबिश के दौरान बदमाश ने पूर्व थाना प्रभारी अजय सिंह पर फायरिंग भी कर दी थी. उसके बाद से ही यह बदमाश जेल के बंद था.

पढ़ें. दलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल

बदमाश की घटना स्थल की शिनाख्त परेड कराने को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस की सहराना काफी सराहना की है. आपको बता दे कि, पिछले दो महीने में पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ रही है. जिससे लोगों ने राहत महसूस हो रही है.

Last Updated :Feb 21, 2020, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.