ETV Bharat / city

दलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल

author img

By

Published : Feb 20, 2020, 5:24 PM IST

राजस्थान के नागौर में बुधवार को दलित युवकों के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद अब सियासत भी गरमा गई है. इस वीभत्स घटना पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये मामला प्रदेश सरकार के प्रशासनिक फेलियर को दर्शाती है.

Jaipur news, जयपुर की खबर
नागौर में दलित युवकों से मारपीट के मामले में सतीश पूनिया ने राज्य सरकार को घेरा

जयपुर. राजस्थान के नागौर जिले में बुधवार को हुए दो दलित युवकों के साथ हुई बर्बरतापूर्वक मारपीट का वीडियो वायरल होने के साथ ही सियासत भी गरमा गई है. भाजपा ने इस पूरे मामले में गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार इस प्रकार की घटना सामाजिक विकृति को दर्शाती है. साथ ही प्रदेश सरकार के प्रशासनिक फेलियर को भी दर्शाती है.

नागौर में दलित युवकों से मारपीट के मामले में सतीश पूनिया ने राज्य सरकार को घेरा

पूनिया के अनुसार इस मामले में राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया था, लेकिन ट्वीट के बाद प्रदेश सरकार एक्टिव हो जाए तो बेहतर है. वरना राहुल गांधी के निर्देशों का पहले भी प्रदेश में क्या हाल हुआ सबको पता हैं. वहीं, इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि वे बता दें कि उन्हें इस घटना की जानकारी कब मिली.

पढ़ें- बजट में शिक्षा विभाग को मिली सौगातों से उत्साहित हैं डोटासरा, कहा- मौजूदा बजट मील का पत्थर साबित होगा

प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इस वीभत्स घटना के बाद प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था सबके सामने आ गई है. राठौड़ के अनुसार इतनी वीभत्स घटना हो जाए और वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में ना आए, ये तो शर्म की बात है. साथ ही इस बात का सबूत भी है कि अब सब कुछ नियंत्रण के बाहर हो चुका है. साथ ही कहा कि स्वयं प्रदेश के डीजीपी पीड़ित है और गृह विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री के पास समय तक नहीं है तो हालात बिगड़ना लाजमी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.