ETV Bharat / state

अलवर: किशनगढ़बास में चेयरमैन के पुत्रों पर हमले का मामला, कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 6:39 AM IST

अलवर के किशनगढ़बास में चेयरमैन के पुत्रों पर हुए हमले के मामले में पुलिस अभी भी हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. इस मामले में कार्रवाई को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

alwar news, अलवर न्यूज़, अलवर की ताजा खबर, Kishangarhbas news, चेयरमैन के पुत्रों पर हमले का मामला, Case of attack on the sons of chairman, chairman in Kishangarhbas
कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास नगर पालिका चेयरमैन के पुत्रों पर हुए हमले के 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. साथ ही खैरथल गुरुद्वारे में हुई गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ने और वेदम करने की घटना में भी पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इसके विरोध में नगर पालिका चेयरमैन सहित किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, अलवर शहर पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

किशनगढ़ बास पूर्व विधायक रामहेत यादव ने बताया कि 1 जनवरी को किशनगढ़बास चेयरमैन के व्यापारी पुत्रों पर खैरतल दुकान से किशनगढ़बास घर लौटते समय रास्ते में अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है. इसके बावजूद भी आज तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. व्यापारी पर हुए हमले के समर्थन में 7 जनवरी को किशनगढ़बास कस्बे का बाजार भी बंदकर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर पुलिस के प्रति आक्रोश जताया. इसके बावजूद भी अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई, जिसमें व्यापारियों सहित आमजन में पुलिस के प्रति आक्रोश है.

यह भी पढ़ें: अलवर : किशनगढ़बास में साक्षी वशिष्ठ और खैरथल में वरुण डाटा वाइस चेयरमैन के लिए निर्वाचित

साथ ही करीब एक महीना पहले खैरथल गुरुद्वारे में हुई गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ने और बेअदब करने की घटना भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई. ज्ञापन में दोनों प्रकरणों में तुरंत कार्रवाई की मांग की गई और कहा यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा. इस दौरान किशनगढ़बास मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.