ETV Bharat / state

अलवर में बाबा मस्तनाथ मंदिर का हुआ शिलान्यास, शेखावत बोले- सीएम गहलोत मुझे और परिवार को बदनाम कर रहे

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 6:17 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 6:49 PM IST

अलवर में शुक्रवार को बाबा मस्तनाथ मंदिर का शिलान्यास किया गया. इस दौरान भाजपा के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे. इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सीएम गहलोत मुझे और मेरे परिवार पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम कर रहे हैं.

shekhawat target cm gehlot
गजेंद्र शेखावत का गहलोत पर निशाना

गजेंद्र शेखावत का गहलोत पर निशाना

अलवर. जिले के हसन खां मेवात नगर में बाबा मस्तनाथ मंदिर का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित स्थानीय भाजपा के सभी नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मेरे परिवार पर गलत आरोप लगा रहे हैं. न्यायालय के फैसले ने सब कुछ साफ कर दिया है. मेरा किसी भी एफआईआर में कोई नाम नहीं है.

अलवर सांसद बाबा बालक नाथ के हसन खां मेवात नगर में बाबा मस्तनाथ मंदिर का शिलान्यास किया गया है. साथ ही जन सेवनम भवन का भी शुभारंभ हुआ है. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी कार्यक्रम में पहुंचे. साधु-संतों के अलावा नाथ संप्रदाय से जुड़े हुए लोग भी इसमें शामिल हुए.

राजेंद्र राठौड़ और सीपी जोशी का हमला

पढ़ें. केंद्रीय मंत्री का मुख्यमंत्री पर पलटवार, कहा- अशोक गहलोत सीएम हैं या साजिशकर्ता

इस मौके पर राजेंद्र राठौड़ ने अलवर में हुई लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अंतिम दौर में चल रही है. अब सरकार को महंगाई की याद आई है. प्रदेश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. गहलोत सरकार हमेशा आपस में ही उलझती रही इसलिए प्रदेश की जनता भी परेशान रही. अभी प्रदेश के हालात खराब हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता आपस में लड़ने में लगे हैं. सचिन पायलट किस करवट बैठेंगे, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें. गजेंद्र शेखावत को हाईकोर्ट से राहत पर बोले गहलोत, मुल्जिम नहीं तो हाईकोर्ट क्यों गए?

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक गहलोत बड़ी-बड़ी बातें कह रहे थे. मुझको और मेरे परिवार को बदनाम कर रहे थे, लेकिन हाल ही में न्यायालय के फैसले ने सब कुछ साफ कर दिया है. न्यायालय ने कहा कि एक भी एफआईआर में मेरा नाम नहीं है. ऐसे में मुझ पर कोई आरोप सिद्ध नहीं होता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर मानहानि का दावा किया गया है.

पढ़ें. Sanjeevani Scam Case : एसओजी की जांच पूरी, कभी भी किसी के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई- अशोक गहलोत

अशोक गहलोत अपने झूठ को सही साबित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वकीलों की उन्होंने फौज खड़ी थी, लेकिन उसके बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अलवर की धरती से वह बड़ी घोषणा कर रहे हैं कि 10 जिलों में पानी जरूर आएगा, लेकिन ईस्टन कैनाल योजना प्रदेश सरकार की सही योजना नहीं है. इसमें कई तरह की कमियां हैं. अटल बिहारी बाजपेई योजना पर सरकार काम कर रही है. सभी नदियों को जोड़ने का काम चल रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अलवर में जो घटना हुई वह निंदनीय है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं में जोश का माहौल है. इस बार चुनाव में युवाओं को भरपूर मौका मिलेगा. वहीं प्रदेश के हालात पर भी उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा एक है और आने वाले चुनाव में पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी.

Last Updated :Apr 14, 2023, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.