ETV Bharat / state

हत्या की साजिश रच रहे पांच आरोपी गिरफ्तार, 2 विदेशी पिस्टल समेत 12 जिंदा कारतूस बरामद

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 9:58 PM IST

फूलबाग थाना पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने होटल से पांच बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारकाधीश सोसाइटी के चेयरमैन की हत्या की साजिश रच रहे था. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने होटल में कार्यरत दो लड़कियों के साथ रेप भी किया.

accused arrested in alwar
हत्या की योजना बना रहे पांच आरोपी गिरफ्तार

भिवाड़ी (अलवर). फूलबाग थाना पुलिस ने समय रहते एक हत्या की बड़ी वारदात को होने से बचा लिया और पूरी ही समझबूझ का परिचय देते हुए हत्या करने आए पांच बदमाशों को हथियारों सहित एक होटल से गिरफ्तार किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि मुखबिर के द्वारा फूलबाग थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद बदमाश द्वारकाधीश सोसाइटी के चेयरमैन धर्मेंद्र जाट की हत्या करने के लिए आए हुए हैं.

हत्या की योजना बना रहे पांच आरोपी गिरफ्तार

राममूर्ति जोशी ने बताया कि पूर्व में हत्या के प्रकरण में सजा काट रहे नेहरू उर्फ नरेश ने पूछताछ में बताया है कि हरियाणा के भोंडसी जेल में बंद गज्जू गुर्जर उर्फ गजराज से उसकी दुश्मनी है. वह उसका सपोर्ट धर्मेंद्र जाट करता है, जिसको लेकर वह धर्मेंद्र को ठिकाने लगाना चाहता था. इसको लेकर उन्होंने धर्मेंद्र जाट से फोन पर बात भी की और 20 लाख रुपए फिरौती मांगी. इसको लेकर धर्मेंद्र जाट द्वारा धारूहेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया. इसके बाद नेहरू उर्फ नरेश ने धर्मेंद्र जाट को रास्ते से हटाने की तैयारी करते हुए अपने पांच साथियों के साथ शुक्रवार को देर शाम भिवाड़ी स्थित एक होटल में पहुंचा.

यह भी पढ़ें- जयपुर: फुलेरा पुलिस ने जाली नोट के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 56230 रुपए के नकली नोट जब्त

इस दौरान आरोपी ने होटल में कार्यरत दो लड़कियों के साथ जबरन बलात्कार भी किया. इसके बाद पुलिस ने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल ते हुए पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से 2 विदेशी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, एक रोड और एक नीले रंग की कार भी जब्त की है. गिरफ्तार किए गए पांचों अपराधियों में से एक राजस्थान के मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर की गैंग का सदस्य और शूटर दानवीर भी है. भिवाड़ी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.