ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2023 : प्रदेश के बजट में योजनाओं की बरसात, सभी वर्ग को साधने का प्रयास

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 4:08 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने वर्तमान कार्यकाल के अंतिम बजट में (CM Ashok Gehlot Presents Rajasthan Budget) घोषनाओं और योजनाओं की बरसात की है. उन्होंने हर वर्ग को साधने का प्रयास किया है.

Rajasthan Budget 2023
राजस्थान बजट 2023

अलवर. प्रदेश सरकार का अंतिम बजट चुनावी बजट के रूप में रहा. सीएम गहलोत ने योजनाओं की बरसात करते हुए सभी वर्ग को साधने का प्रयास किया. युवा, किसान, बेरोजगार, पेंशनर बुजुर्ग सभी के लिए बजट में कुछ खास नजर आया. सीएम ने जयपुर में एविएशन इंस्टीट्यूट खोलने की घोषणा की है. इसमें युवाओं को ड्रोन, हेलीकॉप्टर, एयरक्राफ्ट संबंधित कोर्स की पढ़ाई कराई जाएगी. साथ ही टेक्निकल ट्रेनिंग भी दी जाएगी. अलवर में पानी की समस्या को देखते हुए चंबल से पानी लाने के लिए बजट की घोषणा की गई है.

वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट होने के कारण इसपर सभी की निगाहें थी. बजट शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने हंगामा किया. वहीं मुख्यमंत्री के शुरुआती 8 मिनट तक पुराने बजट पढ़ने पर भी विपक्ष ने मुद्दा बनाया. इस दौरान दो बार विधानसभा की कार्यवाही को बीच में रोकना पड़ा. मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के माफी मांगने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई.

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: हेल्थ सेक्टर में मिली बड़ी सौगात, 3 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में 130 करोड़ रुपए की लागत से साइंस पार्क खोलने, जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम बायोडायवर्सिटी टेक्नोलॉजी के लिए 300 करोड़ रुपए खर्च करने जयपुर में एविएशन इंस्टीट्यूट खोलने की घोषणा की. इसमें युवाओं को ड्रोन, हेलीकॉप्टर, एयरक्राफ्ट संबंधित टेक्निकल ट्रेनिंग के साथ ही कोर्स भी कराए जाएंगे. जयपुर में 20 करोड़ रुपए से फैकल्टी सेंटर शुरू किया जाएगा.

ये की गई घोषनाएं : सीएम ने जयपुर में नया ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा की है. साथ ही अलवर में वेद विद्यालय खोलने की घोषणा की गई है. जयपुर में आर यूएचएस के तहत कोविड-19 विसर रिसर्च सेंटर, साइकोलॉजी के लिए अलग से मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई. चाकसू में पंचकर्म विद्यालय, जयपुर में 20 तो 25 करोड़ की लागत से अलग-अलग कार्य कराने की घोषणा की गई. राजधानी में ही विश्वकर्मा टावर विकसित करने की बात कही गई है.

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा

इसके अलावा दौसा में चमड़ा उद्योग के लिए अलग से मंडी शुरू करने, व्यापार डिवेलप करने, ग्रामीण हार्ड स्थापित किए जाने की घोषणा की है. जयपुर में नई बस सिटी बस के बेड़े में शामिल होंगी, सिटी बस कॉरपोरेशन बनाया जाएगा. मेवात विकास बोर्ड के बजट में बढ़ोतरी करते हुए 40 करोड़ किया गया है. अलवर चंबल योजना को हरी झंडी देते हुए संबल योजना के तहत अलवर तक पानी लाने के लिए बजट जारी किया गया. अलवर पूर्वी नहर परियोजना के तहत 13000 करोड़ प्रस्तावित किए गए.

साथ ही प्रदेश के सभी राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व में कार्य कराने की बात कही गई. अलवर, दौसा, जयपुर में सड़क व अन्य कार्य किए जाएंगे. अलवर में प्रदूषण कम करने के लिए 100 करोड़ों का खर्च किए जाएंगे. भर्तहरि व पांडुपोल मेला बेहतर होगा. इसके लिए अलग से मेलों के लिए एक बोर्ड बनाया जाएगा. जयपुर, अलवर, दौसा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में बच्चों के रहने के लिए 2 सेंटर तैयार होंगे. इसके अलावा जयपुर में 100 करोड़ रुपए की लागत से वेटरनरी विश्वविद्यालय भी तैयार किया जाएगा. जयपुर कोटपुतली सहित विभिन्न जगहों पर किसानों के लिए गोदाम भी तैयार किए जाएंगे. सीकर और बहरोड में नई मंडी बनाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.