ETV Bharat / state

Chocolate Day 2023: कपल्स के रिश्ते में प्यार और मिठास घोलने के लिए चॉकलेट डे होता है खास

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 9:02 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 9:54 AM IST

Chocolate Day 2023
Chocolate Day 2023

प्रेमी जोड़े के रिश्ते में प्यार और मिठास घोलने के लिए चॉकलेट डे (Chocolate Day 2023) खास होता है.

अलवर. वैलेंटाइन वीक में सभी दिन खास होते हैं. इस सप्ताह का युवाओं को खासा इंतजार रहता है, लेकिन इसमें चॉकलेट डे सबसे अलग रहता है. वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है. चॉकलेट डे को प्यार, स्नेह और खुशी का प्रतीक माना जाता है. अपने पार्टनर, दोस्तों, प्रियजनों, घर के सदस्यों को चॉकलेट देकर लोग अपने प्यार, स्नेह का आदान-प्रदान करते हैं व उन्हें स्पेशल फील कराते हैं. रिश्तों में मिठास घोलने के लिए प्रेमी जोड़े, मैरिड कपल तरह-तरह के चॉकलेट खरीद कर गिफ्ट करते हैं, इस दिन युवा अपने रूठे हुए साथी को मनाते हैं.

चॉकलेट डे को वैलेंटाइन वीक के सबसे पसंदीदा दिनों में से एक माना जाता है. 9 फरवरी को यह दिन मनाया जाता है और इस दिन हर उम्र के लोग एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं. चॉकलेट एक ऐसी चीज है जो हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद होती है. चॉकलेट सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. चॉकलेट में कई एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो आपके ब्लड फ्लो, हार्ट और स्किन के लिए फायदेमंद मानी जाती है. साथ ही चॉकलेट खाने से मूड भी अच्छा होता है.

पढ़ें- Chocolate Day: जानिए क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे, वैलेंटाइन वीक पर क्या है खास महत्व

अलवर के अजय नधेड़िया व नीतू ने भी इस दिन को खास बनाया. साल 2017 में परिवार की रजामंदी से अजय और नीतू की शादी हुई. शादी के बाद से आज तक हर साल अजय वैलेंटाइन डे वीक के हर दिन को अपनी पत्नी के साथ मनाते हैं व उनको गिफ्ट देते हैं. अजय व नीतू ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि वैसे तो पूरा साल खास होता है, लेकिन वैलेंटाइन डे वीक का साल भर इंतजार रहता है. कई बार आपस में किसी बात को लेकर मनमुटाव होने के बाद भी वैलेंटाइन डे वीक उन सभी दूरियों को कम कर देता है,

लव मैरिज करने वाले भोलू सिंह व प्रीति ने कुछ अलग ही अंदाज में चॉकलेट डे मनाया. भोलू ने ईटीवी भारत से कहा साल 2016 में जब वो भरतपुर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए तो वहां उसकी मुलाकात प्रीति से हुई. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और प्यार हुआ. इस पर उन्होंने अपने परिजनों को इसके बारे में बताया. परिजनों ने शुरुआत में तो शादी करने से मना कर दिया, लेकिन कुछ दिन बात को मान गए. 21 फरवरी 2018 को दोनों की शादी हुई. दोनों मिलकर रहने लगे. भोलू ने कहा कि वो वैलेंटाइन डे वीक में अपनी पत्नी के लिए गिफ्ट लेकर आते हैं और प्रत्येक दिन को खास बनाने का प्रयास करते हैं. यह वीक उनके रिश्ते को और मजबूत करता है.

पढ़ें- Chocolate Day 2023 : इस बार करें कुछ अलग ट्राई, यहां जानें कौन सी चॉकलेट है बेस्ट

7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है. सबसे पहले लोगों ने रोज डे सेलिब्रेट किया, उसके बाद प्रपोज डे और 9 फरवरी को चॉकलेट डे मना रहे हैं. शहर के सभी सड़कों पर युवा कपल नजर आए तो रेस्टोरेंट होटल में भी युवाओं की भीड़ दिखाई दी. वैलेंटाइन वीक के हर दिन को लोग खास अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. युवाओं ने कहा कि चॉकलेट डे एक खास मौका हो सकता है. इस दिन ढेर सारा चॉकलेट गिफ्ट करके आप उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

Last Updated :Feb 9, 2023, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.