ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री ने कहा- अलवर में नहीं हुआ पौधारोपण, इसलिए जिले की रैंक हुई पीछे

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 10:52 PM IST

BD Kalla Alwar Visit
बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला

अलवर के प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला गुरुवार को अलवर पहुंचे. यहां उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान जिले में पानी का मुद्दा छाया रहा. मीटिंग के बाद मंत्री ने कहा कि अलवर जिले में पौधारोपण कार्य नहीं हुआ, इसलिए जिले की रैंकिंग कम हुई है.

अलवर. प्रभारी मंत्री का कहना है कि अलवर में पौधारोपण नहीं हुआ, जिसके कारण जिले की रैंक पीछे हो गई. इसके अलावा जिले में बेहतर काम हो रहा है. वहीं, जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं के अलावा आमजन की समस्या पर जब मंत्री से पूछा गया तो उनके पास ठीक जवाब नहीं थे. वे बात को घुमाते हुए व गोलमोल करते नजर आए.

इस दौरान वहां मौजूद मीडिया के सवालों से घिरते हुए दिखाई दिए. जिले में पानी की कमी है. उन्होंने अपने शहर को पानी देने से मना कर दिया था, उसके बाद से लगातार मंत्री पर आरोप लगते रहे हैं. अलवर जिले के प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि अलवर की स्थिति बीस सूत्रीय कार्यक्रम में संतोषजनक है. अलवर जिला 5 में ए केटेगरी, 2 में सी जबकि 4 में बी है. अलवर प्रशासन में फ्लैगशिप योजनाओं पर जोर देना चाहिए.

पढे़ं : शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा - लोकतंत्र को बचाने के लिए करना होगा अनेकता में एकता का दिग्दर्शन

मंत्री कल्ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अलवर में राशन डिपो और अधिक खोलने की आवश्यकता है. अलवर में पौधारोपण होते ही अलवर में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में हम आगे होंगे. अलवर जो राशन डिपो खाली है, उन्हें दो माह में भर दिए जाएंगे. राहत कैंपों के बारे में अधिकतर लोगों का पंजीयन हो गया है. चिरंजीवी योजना में अलवर की स्थिति बेहतर है. इस योजना का लाभ अमीरों को भी मिल रहा है. एक ऐसा App बनाया जाएगा, जिसमें समय से पहले ही किश्त जमा कराने की सूचना दी जाएगी. सरकार की बहुत सी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले. कल्ला ने कहा कि बैंक कम से कम ऋण दे रहे हैं, जिनका प्रतिशत कम है. बैंक सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं.

पानी के मुद्दे पर पत्रकारों ने जब वहां मौजूद मंत्री टीकाराम जूली से सवाल पूछा तो जूली ने कहा कि भाजपा का काम केवल झूठ फैलाना है. उनके विधायक कोष के बजट से जयसमंद की नहर की सफाई हुई है. पहली बारिश के बाद जयसमंद में पानी आया है. इसका पूरा फायदा आसपास क्षेत्र के लोगों व शहर के वासियों को मिलेगा तो वहीं सिलीसेढ़ से पानी लाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि भाजपा केवल झूठ फैलाने का काम करती है. उन्होंने किसी भी क्षेत्र में ट्यूबवेल खोदने से मना नहीं किया. जलदाय विभाग योजना बना रहा है और उस योजना के अनुसार जिले में काम हो रहा है. आम आदमी को राहत मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है. सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई गईं, जिनका लाभ आम आदमी को मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.