ETV Bharat / state

Alwar Congress Chief: बीच सड़क बलबीर छिल्लर ने कार चालक को पीटा, पुलिसवालों से भी की धक्का-मुक्की

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:28 PM IST

नेता कोई भी हो अगर उसकी पार्टी सत्ता में होती है, तो उसका असर कहीं न कहीं उनके व्यवहार में अवश्य दिखाई देता है. इसका उदाहरण अलवर में कांग्रेस पार्टी के जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर के वायरल वीडियो को देखने पर मिल जाएगा.

alwar congress chief
बीच सड़क बलबीर छिल्लर ने कार चालक को पीटा

बलबीर छिल्लर ने पुलिसवालों से भी की धक्का-मुक्की

अलवर.नेता कानून व्यवस्था लागू करने व कानून का पालन करने को लेकर बड़ी-बड़ी बात कहते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और बयां करती है. अलवर में जीरो टॉलरेंस की कांग्रेस पार्टी के जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों सहित आम लोगों में चर्चा है कि क्या जिला प्रमुख से जुड़ी सरकारी गाड़ी के साथ मामूली टक्कर के दौरान इस तरह का बर्ताव एक नेता के रूप में जिला प्रमुख द्वारा किया जाना जायज है. वीडियो में जिला प्रमुख मारपीट व गाली-गलौच करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पुलिस के रोकने पर भी पुलिसकर्मी को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पुलिस के सामने कार सवार की पिटाईः जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर की कार को रविवार देर शाम कटोरी वाला तिबारा के पास एक दूसरी कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद जिला प्रमुख आपा खो बैठे. उन्होंने घटना की जानकारी पहले पुलिस को दी. कुछ देर में पुलिस मौके पहुंचीं. पुलिस के आने के बाद जिला प्रमुख ने कार सवार की पिटाई कर दी. जिला प्रमुख ने कार सवार पर लात-घूंसे चलाए. गुस्से में जिला प्रमुख यह बोलते हुए सुनाई दे रहे है कि शराब पीकर गाड़ी ठोक दी. बीच-बीच में गालियां भी देते नजर आ रहे हैं. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने का प्रयास किया तो जिला प्रमुख पुलिसकर्मियों को भी धक्का मारते हुए दिखाई दिए.

Rajasthan Assembly Session: वीरांगनाओं और सांसद के साथ बदसलूकी के मुद्दे पर आज सदन में हो सकता है हंगामा

ड्राइवर ने मांग ली थी माफीः जिला प्रमुख का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि इस संबंध में पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि कुछ देर बार ड्राइवर ने इस संबंध में माफी मांग ली थी. वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं भाजपा सहित अन्य पार्टियों के नेता कांग्रेस जिला प्रमुख पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.