ETV Bharat / state

अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन की कार्रवाई, भूरी डूंगरी पहाड़ी के चारो ओर खुदाई खाई

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:03 AM IST

illegal mining news in Bansur, action against illegal mining
अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन की कार्रवाई

बानसूर क्षेत्र के लोयती स्थित भूरी डूंगरी में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई की है. बानसूर तहसीलदार ने मंगलवार को बानसूर के गांव लोयती की भूरी डूंगरी पहाड़ी में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के लिए जेसीबी की सहायता से खनन स्थल के चारों ओर गहरी खाई खुदवाई.

बानसूर (अलवर). बानसूर क्षेत्र के लोयती स्थित भूरी डूंगरी में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद तहसीलदार बानसूर की ओर से मंगलवार को बानसूर के गांव लोयती की भूरी डूंगरी पहाड़ी में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के लिए जेसीबी की सहायता से खनन स्थल के चारों ओर गहरी खाई खुदवाई गई.

अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन की कार्रवाई

बानसूर की भूरी डूंगरी पहाड़ी के खसरा नंबर 10 रकबा 5.51 हेक्टेयर में अवैध खनन की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय व जिला कार्यालय में की थी. हाल ही में बुटेरी गांव में हुए मर्डर को भी ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन से जोड़ कर देखा गया था. उपखंड अधिकारी महोदय बानसूर के निर्देशों की पालना में तहसीलदार बानसूर जगदीश प्रसाद, कार्यवाहक बानसूर थानाधिकारी कुशाल सिंह गुर्जर, पटवारी हल्का लोयती अजीत सिंह व पटवारी हल्का खेड़ा रमेश ज्योतिषी मौके पर मय पुलिस जाप्ते के पहुंचे. पहाड़ी के चारो ओर गहरी खाई खुदाई गई.

पूर्व में भी पुलिस प्रशासन द्वारा इस अवैध खनन की रोकथाम के लिए जेसीबी की सहायता से खाई लगाने का प्रयास किया गया था, परंतु मौके पर ग्रामीणों में आपस में हिंसक झड़प होने के कारण कार्रवाई अधूरी रह गई थी. इस बार पुलिस प्रशासन आने की भनक लगने पर अवैध खनन कर्ता मौके से भाग निकले.

पढ़ें- हथकढ़ शराब के खिलाफ सवाई माधोपुर पुलिस की कार्रवाई, 6 हजार लीटर वॉश किया नष्ट किया

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व बानसूर के गांव लोयती में भूरी डूंगरी की पहाड़ियों में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के लिए भी पुलिस प्रशासन व वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जेसीबी मशीन से खाई लगवाई गई थी. मंगलवार को फिर से भूरी डूंगरी में भके चारों और गहरी खाई खुदवा कर अवैध खनन को रोका गया.

बता दें 4 मार्च को बुटेरी गांव के बाहर एक व्यक्ति की हत्या कर सड़क पर फेंकने का मामला सामने आया था. मृतक युवक इसी पहाड़ी में मजदूरी का कार्य करता था. इसी पहाड़ी मामले को लेकर ग्रामीणों ने पहाड़ी पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इससे पूर्व भी इस भूरी डूंगरी पहाड़ी में कई बार लड़ाई झगड़े हो चुके हैं. इसकी शिकायत जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को भी दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.