ETV Bharat / state

अवैध तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार, गोल्ड जैसी दिखने वाले दो बिस्किट बरामद, वजन है इतना

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2023, 2:38 PM IST

अलवर में पुलिस ने एक युवक को सोना के सिक्के के साथ पकड़ा
अलवर में पुलिस ने एक युवक को सोना के सिक्के के साथ पकड़ा

अलवर जिले की पुलिस को मंगलवार रात को एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. अब उसके पास से बरामद गोल्ड जैसी बिस्किट की सत्यता की जांच करा रही है. गोल्ड प्रमाण पत्र आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

अवैध तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार

अलवर. जिले की नौगांव थाना पुलिस ने मंगलवार रात नाकेबंदी के दौरान एक व्यक्ति को करीब 1200 ग्राम सोना जैसी दिखने वाले दो बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस सोना जैसी दिखने वाली बिस्किट की सत्यता की जांच करा रही है. यदि बिस्किट असली सोना का निकला तो इसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए की होगी. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली है.

नौगांव थाना के एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि 10 अक्तूबर 2023 को पुलिस टीम की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए नौगांव के पास हरियाणा राजस्थान नाका प्वाइंट पर नाकाबंदी की और वहां से गुजर रहे सभी संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रहा थी. उसी समय एक युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा. जब उसे रोककर पूछताछ की गई तब उसने अपना नाम अरबाज और अपने पिता का नाम फज्जर बताया. जिसकी उम्र 22 साल है और गांवडी थाना क्षेत्र का निवासी है. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो सोने जैसी दिखने वाले बिस्किट बरामद हुई. जिसका वजन 1195 ग्राम है. पुलिस ने सोने जैसी दिखने वाली बिस्किट को सीआरपीसी की धारा 1012 के तहत जब्त कर लिया है. फिर बरामद बिस्किट असली गोल्ड का बना है या नहीं उसकी परीक्षण के लिए लैब में भेजा है.

पढ़ें नकली सोने के बदले रूपए उधार लेकर ज्वैलर्स को ठगने वाली टटलू गैंग को पकड़ा

हालांकि अभी इस सोने की जांच कराई नहीं गई है इसलिए अभी पुख्ता रूप से कहा भी नहीं जा सकता कि यह सोना असली है या नकली? यदि नकली है तो आखिर किस इरादे से इसकी तस्करी की जा रही थी. बता दें कि अलवर जिले के मेवात क्षेत्र में सोने की नकली ईंट बेचने का धंधा बेरोक-टोक चलता है. इसलिए ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह किसी को ठगने के इरादे से तो नहीं जा रहा था. हालांकि पुलिस की जांच पड़ताल जारी है इसलिए अभी कुछ भी कहना अनुचित होगा. फिलहाल पुलिस गोल्ड की सत्यता प्रमाण पत्र का इंतजार कर रही है. गोल्ड के प्रमाण पत्र आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान के नौगांव थाना के एएसआई विनोद कुमार, बृजमोहन सिंह, हेड कांस्टेबल शिवराम सिंह, कांस्टेबल रामगोपाल रविंद्र कुमार, महेंद्र कुमार मौजूद रहे.

पढ़ें नकली सोना बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.