ETV Bharat / state

नकली सोने के बदले रूपए उधार लेकर ज्वैलर्स को ठगने वाली टटलू गैंग को पकड़ा

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 9:29 PM IST

4 accused of fraud arrested in Jhunjhunu
नकली सोने के बदले रूपए उधार लेकर ज्वैलर्स को ठगने वाली टटलू गैंग को पकड़ा

झुंझुनू में ज्वैलर्स को नकली सोना देकर उधार लेने वाली टटलू गैंग को पुलिस ने पकड़ा है.

टटलू गैंग को पुलिस ने पकड़ा

झुंझुनू. नकली सोना देकर उसके बदले में उधार लेने वाली टटलू गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ठगों ने कई वारदात करना स्वीकार किया है. सभी वारदातों में आरोपियों ने फर्जी मोबाइल नंबर और आधार इस्तेमाल किया.

मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल जाट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैंग के चार सदस्यों को अलवर के कंठुमर से बापर्दा गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठग गिरिराज, दौलत सिंह अंतरसिंह, डालसिंह को गिरफ्तार किया है. एसपी श्यामसिंह ने प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि ठग पहले दो-तीन बार उधार के पैसे वापस लौटा कर ज्वेलर्स का विश्वास जीतते फिर फिर वारदात को अंजाम देते. ठगों ने जिले में 6 वारदातें कर करीब 40 लाख रुपए की ठगी की है. जिनमें एक ही दिन में चार वारदातें कर 25 लाख रुपए ठगना स्वीकार किया है.

पढ़ें: अंतरराज्यीय टटलू गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, लाखों की नकदी और ATM कार्ड बरामद

रामचरण सोनी ने मुकुंदगढ़ थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पुजा ज्वैलर्स दुकान पर पिछले 4-5 माह से मुकेश नामक व्यक्ति जो खुद को सवाई माधोपुर का बताता था. वह प्याज के व्यापार में पैसे की आवश्यकता बताते हुए 4-5 बार असली सोने जैसे जेवराती गहने गिरवी रखकर पैसे ले जाता. हर बार अलग-अलग आदमी औरतें साथ में लाता था. 4 मई को मुकेश व उसके साथ एक व्यक्ति राजु मेरी दुकान पर आकर 22 सोने की हार की पातरियां गिरवी रख 12 लाख रुपए 10 मई को ब्याज सहित वापस देने की कहकर उधार ले गया. जाते समय मेरे को आधार कार्ड की छायाप्रति दी.

पढ़ें: हाइवे किनारे होटल-ढाबों पर खड़ी बसों से चांदी चुराने वाली गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, 23 किलो चांदी बरामद

नियत दिनांक को नहीं आने और मोबाइल स्वीच ऑफ मिलने पर शंका होने पर गिरवी सोने की पातरियों को तपाकर चैक किया, तो ये चांदी जैसी नकली धातु की निकली. ठगी की घटना मेरे दुकान स्थित सीसीटीवी में रिकार्ड है. इस रिपोर्ट पर थाना मुकुन्दगढ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान सरदारमल जाट थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ के जिम्मे किया गया. प्रकरण की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए जिला साइबर सैल के साथ एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया.

पढ़ें: ऑटो में महिलाओं के जेवर और पर्स लूटने वाली गुजराती गैंग का पर्दाफाश, पति-पत्नी गिरफ्तार

टीम ने मानवीय एवं तकनीकी साधनों, अनेक सीसीटीवी फुटेजों और काल डिटेल का अवलोकन कर सघन व गहन तलाश कर तकनीकी आधारों पर जिला झुंझुनूं, दिल्ली, गुडगांवा, मध्यप्रदेश कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अलवर आदि जगहों से आसुचनाओं का संकलन एवं तलाश कर प्रकरण का खुलासा किया. इस मामले में गिरिराज उर्फ गोविंद उर्फ मुकेश नायक जिला अलवर, दौलत सिंह उर्फ राजू नायक जिला अलवर, अतर सिंह उर्फ शिवकुमार जिला अलवर, डाल सिंह जिला अलवर को बापर्दा गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने झुंझुनू जिले में मुकुंदगढ़, गुढ़ागोडजी के साथ नवलगढ़ में दो जगह ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

Last Updated :Jul 7, 2023, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.