ETV Bharat / state

सड़क हादसे में अलवर के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, मरने वालों में तीन गर्भवती महिलाएं शामिल

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 7:45 PM IST

हरियाणा के जिला नूंह के पास हाईवा में सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतक अलवर के भिवाड़ी के रहनेवाले थे.

road accident three died
road accident three died

नूंह/अलवर. गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248A (Gurugram-Alwar National Highway 248A) पर बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि राजमार्ग पर मालब गांव के नजदीक एक हाईवा ने थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी, इस टक्कर में जिससे हाईवा में सवार तकरीबन 8 लोगों में से 6 की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.

घायलों को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. आकेड़ा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं आकेड़ा पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है. पुलिस ने हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है.

सड़क हादसा में 6 की मौत

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक की मौत

गांव के हाजी वली का परिवार अपने रिश्तेदार की बीमारी के बाद कुशल क्षेम जानने पहुंचे थे. हादसे में एक महिला हाजी अली की पत्नी, उसके भतीजे की पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक तीनों महिलाएं गर्भवती थी. यूं भी कहा जा सकता है कि प्रत्यक्ष रूप से 6 सदस्यों की मौत हुई और अप्रत्यक्ष रूप से कुल 9 जाने चली गई. इस घटना के बाद जब शवों को गांव में सुपुर्द ए खाक किए जाने के लिए लाया गया तो मानो सन्नाटा पसर गया और समय ठहर सा गया. बहरहाल पीड़ित परिवार को ढांढस बनाने के लिए लोगों का तांता लगा है.

Last Updated :Nov 1, 2021, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.