रोजगार मेले में नहीं पहुंच रहे बेरोजगार युवा, 500 पदों के लिए नहीं मिल रहे आवेदक

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 7:32 PM IST

500 post to be filled through job fair in Alwar, but below expectation turn out of unemployed youth

अलवर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कंपनियों ने 500 पदों पर भर्ती का लक्ष्य रखा, लेकिन आवेदक नहीं आ रहे (Applicants not coming for Job in job fair) हैं. इसे लेकर जिला रोजगार अधिकारी ने भी चिंता जताई और बेरोजगारों से यहां पहुंचने की अपील की.

अलवर. शहर में आयोजित रोजगार मेले में रोजगार के लिए युवा नहीं आ रहे हैं. रोजगार कार्यालय में दो कंपनियों की तरफ से प्लेसमेंट प्रक्रिया की गई. दोनों कंपनी की 500 पोस्ट थी. इनमें जरूरत के हिसाब से आवेदन नहीं (A few unemployed youth reached in Job fair) आए. हालांकि जो लोग पहुंचे, उनको नौकरी मिली व साथ ही नियुक्ति पत्र भी दिया गया.

मंगल विहार में स्थित रोजगार कार्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 18 से 30 आयु वर्ग के युवाओं का चयन प्रतिभागी कंपनियों की ओर से किया गया. शिविर में इच्छुक आशार्थी बायोडाटा और शैक्षिक प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे. जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल साटोलिया ने बताया कि अलवर जिले के युवाओं के लिए रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया है. जिसमें दो कंपनियां बाहर से आई हुई हैं.

रोजगार मेले में नहीं आ रहे बेरोजगार

पढ़ें: रोजगार मेले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 464 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- जो भी काम करें, भारत मां को याद कर करें

इनमें 500 वैकेंसी थी. इसमें 12वीं पास युवाओं के लिए मार्केटिंग और फाइनेंस के सेक्टर में रोजगार देने का प्रयास किया गया है. इस शिविर में 100 से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि अभिभावक और बेरोजगार युवाओं से निवेदन है कि जो लोग बेरोजगार हैं, काम नहीं कर रहे हैं और वो काम की तलाश में है, वे रोजगार विभाग से संपर्क कर सकते हैं. लेकिन युवाओं की तरफ से काम के लिए प्रयास नहीं होते हैं.

पढ़ें: अलवर: एक दिवसीय रोजगार मेले में पहुंचे करीब 1000 बेरोजगार युवा, 398 को ही मिल पाया रोजगार

उन्होंने कहा कि वैकेंसी 500 है, लेकिन रोजगार मेले में 500 युवा नहीं पहुंचे. फिर भी करीब 20 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिलाए गए हैं. मेले में जो भी युवा आएगा, उसको रोजगार दिलाने का पूरा प्रयास रहेगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान में सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार अलवर जिले में दिया जाता है. जिले में कंपनियों की संख्या ज्यादा है. इसलिए युवाओं के पास रोजगार के अवसर भी ज्यादा हैं. नीमराणा, बहरोड़, भिवाड़ी सहित जिले की कई कंपनियों में समय-समय पर प्लेसमेंट प्रक्रिया की जाती है. रोजगार विभाग की तरफ से भी रोजगार मेले आयोजित हो रहे हैं.

Last Updated :Dec 9, 2022, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.