रोजगार मेले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 464 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- जो भी काम करें, भारत मां को याद कर करें

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 3:56 PM IST

Rojgar Mela Program in Jaipur

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को जयपुर में आयोजित रोजगार मेले में शामिल (Rojgar Mela Program in Jaipur) हुए. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में 464 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इस वर्चुअल कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी संवाद किया.

जयपुर. रेल मंत्री बनने के बाद अश्विनी वैष्णव पहली बार ट्रेन से शनिवार सुबह जयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने रेलवे कॉलोनी गणपति नगर में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल हुए. रेल मंत्री ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र (Rojgar Mela Program in Jaipur) दिए. कार्यक्रम में रेल मंत्रालय, गृह विभाग, डाक विभाग, श्रम विभाग, रोजगार मंत्रालय समेत कई विभागों के 464 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. यह कार्यक्रम देश भर में 50 स्थानों पर वर्चुअल आयोजित किया गया.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जो भी कार्य करें, भारत मां को याद करके करें. नई नियुक्ति (Railway Minister Ashwini Vaishnaw in Jaipur) पाने वाले युवा जोश के साथ कार्य करें. रेल नेटवर्क में रोज ढाई करोड़ यात्री यात्रा करते हैं. इसलिए इस नेटवर्क को पूरी तरह परिवर्तित किया जा रहा है. रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई और अन्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं. 200 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम किया जा रहा है. इनमें 138 का मास्टर प्लान बन गया है. स्टेशनों के टेंडर और कार्य किए जा रहे हैं. जयपुर जंक्शन और गांधीनगर स्टेशन का रीडेवलपमेंट होगा. इसके अलावा जोधपुर, बाड़मेर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, पाली, मारवाड़ और आबूरोड स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद की जा रही है.

जयपुर में रोजगार मेला कार्यक्रम

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि जयपुर से दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के लिए रेल मंत्री ने सहमति प्रकट कर दी है. डिग्गी रोड पर अंडरपास बनाए जाने की जरूरत है, इस बात पर भी रेल मंत्री ने सहमति जताई है. जयपुर से सवाई माधोपुर के लिए दोहरीकरण कार्य किए जाएंगे. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कई बार हमारे देश पर संकट आए. लेकिन हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारा लोकतंत्र है. यह सौभाग्य की बात है कि देश के प्रधानमंत्री ने यह पहल की है कि देश के 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. युवाओं के लिए ये उनके परिश्रम का फल है.

पढ़ें. Ashwini Vaishnaw in Rajasthan: रेल मंत्री ने दी मेवाड़ को सौगात, कहा- मोदी सरकार देश के विकास को नई दिशा दे रही

उन्होंने कहा कि मैंने सूरत से अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन से यात्रा की. वंदे भारत के 400 ट्रेनें चलेंगी, जो यात्रियों (Ashwini Vaishnav handed over Appointment letters) के लिए अत्याधुनिक सुविधाजनक होगी. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी ने कहा कि धनतेरस हमारे लिए लक्ष्मी और स्वास्थ्य देने के लिए शुभ है. स्वास्थ्य ही धन है, इसलिए यह दोनों तरफ से शुभ है. आज इस शुभ अवसर पर 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की अच्छी पहल की गई है. 75000 युवाओं को नियुक्ति दी गई है. 75000 घरों में एक साथ लक्ष्मी आएगी.

Rojgar Mela Program in Jaipur
464 नवनियुक्त कर्मचारियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार शाम को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में रेलवे की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद जयपुर जंक्शन और गांधीनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. जयपुर रेलवे स्टेशन और गांधीनगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.