ETV Bharat / state

ख्वाजा गरीब नवाज का 812वां उर्स छोटे कुल की रस्म के साथ सम्पन्न, 21 जनवरी को होगी बड़े कुल की रस्म

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 7:01 PM IST

Urs 2024 completes with Chote kul ki rasam
छोटे कुल की रस्म के साथ उर्स सम्पन्न

ख्वाजा गरीब नवाज का 812वां उर्स गुरुवार को छोटे कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हो गया. इसके बाद 21 जनवरी को बड़े कुल की रस्म होगी.

812वां उर्स छोटे कुल की रस्म के साथ संपन्न

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 812वां उर्स छोटे कुल की रस्म के साथ संपन्न हो गया. उर्स में हाजरी देने आए जायरीन ने गुलाब जल और केवड़े से दरगाह को धोया. वहीं आस्ताने में भी कुल के छींटे खादिमों ने लगाए. दरगाह में जन्नती दरवाजा बंद कर दिया गया. वहीं दरगाह में महफिल खाने में महफिल हुई. इसके बाद देशभर से आए कलंदरों ने दगोल की रस्म अदा की.

ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स गुरुवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. दरगाह में वार्षिक छठी की रस्में अदा की गई. उर्स की अंतिम रस्म के तौर पर कुल के छींटे दरगाह परिसर में जायरीन ने लगाए. गुलाब जल और केवड़े से दरगाह की दीवारों को धोया गया. यह सिलसिला रात से शुरू हुआ, जो आज दोपहर तक जारी रहा. जायरीन इस पानी को अपने साथ बोतलों में भरकर ले गए हैं. गुरुवार को दरगाह के खादिमों ने भी कुल की रस्म के तहत ख्वाजा गरीब नवाज की मजार को धोया और आस्ताने में खिदमत की.

पढ़ें: ख्वाजा गरीब नवाज का 812वां उर्स: पाकिस्तानी जाय​रीन की ओर से चादर पेश, मांगी भाईचारे की दुआ

इस दौरान खादिमों ने आपस में एक-दूसरे की दस्तारबंदी की. बाद में सभी ने दरगाह आने वाले जायरीन के दुआएं की. इस अवसर में दरगाह में देश में अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी गई. दरगाह के खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने कहा कि कुल की रस्म से पहले दरगाह में सलातो सलाम पढ़ा गया. आस्ताने में सिज्राखवानी भी हुई. इसमें ख्वाजा गरीब नवाज के सिजरे (वंशावली) को पढ़ा गया. इसके बाद ख्वाजा गरीब नवाज की मजार को धोया गया. कुल की रस्म के बाद आस्ताने को खिदमत के लिए बंद किया जाता है.

खिदमत के बाद दरगाह आने वाले जायरीन के लिए दुआएं हुई. साथ ही मुल्क में अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली के लिए भी दुआ मांगी गई है. छोटे कुल की रस्म के साथ ही कई जायरीन घरों को लौटने लगे हैं. हालांकि कल शुक्रवार को जुम्मे की विशेष नमाज होगी. ऐसे में ज्यादातर जायरीन जुम्मे की नमाज के लिए रुके हैं. चिश्ती बताते हैं कि 21 जनवरी को बड़े कुल की रस्म होगी. इस दिन भी ख्वाजा गरीब नवाज की मजार को धोया जाएगा.

पढ़ें: उर्स के मौके पर सजी परंपरागत महफिल, तीन तरह से गाई जाती है कव्वाली

आज से खिदमत का बदल गया समय: दरगाह में दिन में 3 से 4 बजे खिदमत का समय वर्षभर रहता है. लेकिन उर्स के दरमियान समय बदल जाता है. कुल की रस्म के बाद आम दिनों की तरह ही खिदमत का समय शुरू हो जाता है.

जन्नती दरवाजा हुआ बंद: खादिम अफसान चिश्ती बताते हैं कि साल में चार मर्तबा खुलने वाला जन्नती दरवाजा उर्स में चांद रात को खोला जाता है और छठी के दिन बंद कर दिया जाता है. गुरुवार को छठी पर जन्नती दरवाजा बंद कर दिया गया है.

पढ़ें: 'बीजेपी को अपने विकास कार्यों पर भरोसा नहीं, इसलिए वह धर्म की राजनीति करते हैं'- इमरान प्रतापगढ़ी

दीवान की सदारत में हुई महफिल: दरगाह में उर्स के 5 दिन रात को दरगाह दीवान की सदारत में महफिल खाने में महफिल हुई. शाही कव्वालों की ओर से कलाम पेश किए गए. महफिल के बाद आस्ताने में दरगाह दीवान की मौजूदगी में मजार को ग़ुस्ल दिया गया. इसके बाद महफिल खाने के ऊपर ख्वानखाही में दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन ने देशभर से विभिन्न सूफी दरगाहों से आए प्रतिनिधियों की दस्तारबंदी की. शाही कव्वालों की भी दस्तारबंदी भी हुई.

मलंगों ने निभाई दगोल की रस्म: महफिल खाने में महफिल के बाद देशभर से आए मलंगों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. इस अवसर पर दरगाह दीवान के साहबजादे सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने मलंगों के प्रतिनिधियों की दस्तारबंदी की.

Last Updated :Jan 18, 2024, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.