ETV Bharat / state

Rajasthan Job Alert : पुस्तकालय, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक और सहायक आचार्य भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, 6 सितंबर से आवेदन शुरू

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2023, 7:44 PM IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पुस्तकालय अध्यक्ष, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक और सहायक आचार्य (गृह विज्ञान) के 533 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. अभ्यर्थी 6 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

RPSC Recruitment
RPSC Recruitment

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को कॉलेज शिक्षा विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष के 247 पद, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के 247 पद और सहायक आचार्य (गृह विज्ञान) के 39 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. शैक्षणिक योग्यता, वर्ग वार वर्गीकरण और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. फिलहाल आयोग ने परीक्षा तिथि घोषित नहीं की है.

आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से पुस्तकालय अध्यक्ष, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक और सहायक आचार्य (गृह विज्ञान) के कुल 533 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इन पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर से 5 अक्टूबर की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में जल्द ही आयोग सूचित करेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, प्रमाण पत्रों से संबंधित एवं अन्य सूचनाओं के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत आवेदन पत्र, सामान्य दिशा निर्देश और संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लें. इसके अतिरिक्त परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाओं का अवलोकन आयोग की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं.

पढ़ें. Food Security officer exam 2022 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, जानिए आपत्ति दर्ज करवाने की​​ डेट्स

जानकारी के लिए यहां करें संपर्क : उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के मार्गनिर्देशन, सूचना और स्पष्टीकरण के लिए आयोग के स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से या हेल्पलाइन नंबर 0145-2635212, 2635200 पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.