ETV Bharat / state

PM Modi in Ajmer : ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के बाद बोले मोदी- जगतपिता के आशीर्वाद से भारत में चल रहा है नवनिर्माण

author img

By

Published : May 31, 2023, 10:37 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अजमेर दौरे पर पहुंचे थे. इससे पहले पीएम ने पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद अजमेर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्मा जी की कृपा से भारत का नवनिर्माण चल रहा है.

PM Modi in Ajmer
पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में पीएम मोदी

ब्रह्मा मंदिर में पीएम मोदी ने किए दर्शन

जयपुर/अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अजमेर जिले की पावन भूमि पुष्कर पहुंच कर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद पीएम मोदी ने अजमेर आकर जनसभा को संबोधित किया. इस सभा की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे तीर्थराज पुष्कर जाने का सौभाग्य मिला. उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में ब्रह्मा जी को सृष्टि का रचयिता कहा गया है. ब्रह्मा जी के आशीर्वाद से आज भारत में नव निर्माण का दौर चल रहा है.

लोकदेवताओं को प्रणाम, वीरों को नमन : अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने लोकदेवताओं का जिक्र करते हुए उन्हें स्मरण किया. पीएम मोदी ने वीर तेजाजी महाराज, भगवान देवनारायण जोधपुरिया, डिग्गी कल्याणजी, शाकम्भरी माता समेत अन्य आराध्यों का किया नाम लिया. उन्होंने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का भी जिक्र किया. साथ ही पृथ्वीराज चौहान, मीरा बाई और महान क्रांतिकारी विजय सिंह पथिक को भी नमन किया. अपने भाषण में उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत को उनकी जन्मशताब्दी पर याद किया.

पढ़ें. राजस्थान के अजमेर से पीएम मोदी का शंखनाद, बोले- कांग्रेस ने जनता के साथ विश्वासघात किया

देश में खुशहाली की कामना : पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर से जुड़े पुजारियों ने बताया कि मंदिर में आने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले ब्रह्मा जी और गायत्री जी की आरती की. इसके बाद गर्भ गृह में परिक्रमा करने के बाद उन्होंने मंदिर परिसर की परिक्रमा की. इसके बाद पीएम मोदी का पुजारी परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया. मोदी को राजस्थानी परंपरा के मुताबिक साफा पहनाकर, दुप्पट्टा और माला धारण करवाई गई. पीएम मोदी को इसके बाद ब्रह्मा जी की तस्वीर और प्रसाद भेंट किया गया. मंदिर प्रबंधन ने निर्जला एकादशी के मौके पर प्रधानमंत्री के आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए उनका आभार भी जताया. पीएम मोदी मंदिर में 20 मिनट तक रुके थे. इस दौरान मंदिर परिसर में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.