RPSC: पंचकर्म एवं शल्य तंत्र संवीक्षा परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 5:51 PM IST

Lecturer recruitment in Ayurveda department
पंचकर्म एवं शल्य तंत्र संवीक्षा परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी ()

आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग में पंचकर्म एवं शल्य तंत्र विषय के लेक्चरर पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा 2021 को लेकर अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी कर दी गई (List of candidates for document verification out) है. सूची में शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग में पंचकर्म एवं शल्य तंत्र विषय के लेक्चरर पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा 2021 के तहत पात्रता की जांच के लिए अभ्यर्थियों की वैचारिक सूची जारी की गई (List of candidates for document verification out) है. साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से इन पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर, 2021 को किया गया था. परीक्षा के बाद पंचकर्म विषय के 6 अभ्यर्थियों और शल्य तंत्र विषय के 7 अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच विचार के लिए इस सूची में अस्थाई रूप से शामिल किया गया है. हाईकोर्ट में दायर याचिका के साथ मार्च के अंतरिम आदेश की पालना में परिणाम याचिका में अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा.

पढ़ें: RPSC: केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा 2021, पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

उन्होंने बताया कि जारी की गई विचारित सूची साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची नहीं है. इसका उद्देश्य मात्र दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करना है. अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार होगी. पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी. विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन एवं दस्तावेज सत्यापन के संबंध में जल्द सूचना जारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.