ETV Bharat / state

अजमेरः पुलिस के हत्थे चढ़ा हाईवे लूट का सरगना पुरखराज उर्फ कोलिस

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 8:42 PM IST

मुख्य सरगना पुखराज गिरफ्तार,Pukhraj arrested

ब्यावर सदर थाना पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फरार चल रहे मुख्य सरगना पुखराज को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने बताया कि अन्य साथी पूर्व में पकडे़ जा चुके हैं और कुछ की तलाश जारी है.

ब्यावर (अजमेर). सदर थाना पुलिस ने हाईवे पर देर रात लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के मुख्य सरगना पुखराज उर्फ कोलिस को एक साथी के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. वहीं शुक्रवार को डिप्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

लुट करने वाले आरोपी को किया गिराफ्तार

जिसमें डिप्टी हीरालाल सैनी ने बताया कि पीड़ित चंद्रदीप ने लुट की वारदात को लेकर 14 नम्बर को सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जिसने गिरोह के मुख्या पुखराज और साथी दिलीप सिंह उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- बहरोड़: न्याय नहीं मिलने पर आईजी से मिली पीड़िता, पति ने ही बनाया गलत काम करने का दबाव

वहीं आरोपियों ने पूछताछ में कई वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. इसके अलावा आरोपियों ने पुलिस थाना सेंदड़ा जिला पाली से भी जनरेटर चोरी किया. जिसकी सूचना पाली की सेंदड़ा पुलिस को दी गई है. साथ ही गिरोह ने पुलिस थाना रायपुर जिला पाली इलाके में रात्रि के समय राहगीर से 17 हजार लूटने की बात कबूली.

Intro:ब्यावर एंकर- ब्यावर सदर थाना पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फरार चल रहे मुख्य सरगना पुखराज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि उक्त गिरोह सरगना अपने साथियों के साथ हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाता है। इसके अलावा एक साथी को ओर पकडा गया है। वही अन्य साथी पूर्व में पकडे जा चुके है वही अन्य की तलाश जारी है।

वीओं - सदर थाना पुलिस ने हाईवे पर देर रात को लूट की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना पुखराज उर्फ कोलिस को एक साथी सदस्य के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शुक्रवार को डिप्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डिप्टी हीरालाल सैनी ने बताया कि उधोगनगर थाना जिला कोटा गांधीनगर निवासी चंद्रदीप पुत्र हीरालाल ने 14 नम्बर को सदर थाने में एक शिकायत देकर बताया था कि 14 नवम्बर को वह अलवर से ब्यावर आ रहा था। इस दौरान वह रात को उदयपुर रोड स्थित चुंगी नाके पर उतरा तो इसी दौरान कुछ युवक बाइक पर सवार होकर उसके पास आए तथा आंखों में मिट्टी डाल दी। इस दौरान अज्ञात युवकों ने चाकू दिखाकर 2 तोला वजनी सोने की चेन, 70 हजार रुपए की नकदी तथा सैमसंग कंपनी का एक महंगा मोबाइल छीनकर फरार हो गए। सैनी ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने सरगना पुखराज उर्फ कोलिस तथा उसके एक अन्य साथी दिलीप सिंह उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पुखराज तथा दिलीप कोलिस की गैग के सकिय सदस्यों द्वारा पुलिस थाना सेदडा जिला पाली ईलाके से भी जनरेटर चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया है। इस बाबत पुलिस थाना सेंदड़ा जिला पाली को सूचित किया जा चुका है। गिरोह ने पुलिस थाना रायपुर जिला पाली ईलाके मे भी रात्रि के समय राहगीर से 17000 रूप्ये लूट करने की वारदात करना स्वीकार किया है।
बाइट- हीरालाल सैनी, सहायक पुलिस उपअधीक्षक ब्यावर


डिप्टी हीरालाल सैनी ने बताया कि अभियुक्तगण देर रात्रि मोटरसाइकिल से हाईवे पर आने वाले साईड के रास्तो से उदयपुर रोड चुंगी नाका , सेदडा रोड की तरफ घुमते रहते है। रात्रि समय उदयपुर रोड चुगी नाकं पर विडियो कोच से उतरने वाले राहगीरो को अकेला देखकर मारपीट कर व मोबाईल व पैसे छीन कर फरार हो जाते है। पुलिस ने उक्त प्रकरण में पूर्व में दिलीप सिंह उर्फ पिन्टु, विक्रम उर्फ डेविल व समीर फकरूदीन को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया दिया है। पुलिस टीम में सदर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा, कांस्टेबल शेरसिंह, गोपीराम, मोहितसिंह तथा महेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।



स्लग-
सदर थाना पुलिस ने किया हाईवे लूट गिरोह का पर्दाफाश
मुख्य सरगना सहित एक अन्य को किया गिरफ्तारBody:कुलभूषणConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.