ETV Bharat / state

दो पुलिस कांस्टेबल की हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, दो अभी हैं फरार

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 4:21 PM IST

भीलवाड़ा में दो कांस्टेबल की हत्या के मामले में (accused in the murder of two constables) फरार 17वें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

Ajmer police has arrested one more accused,  Ajmer police action
दो पुलिस कांस्टेबल की हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार.

अजमेर. भीलवाड़ा जिले में दो कांस्टेबल की हत्या के मामले में फरार 17वां आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. आरोपी को जोधपुर से जयपुर जाते वक्त प्राइवेट बस से अजमेर तबीजी हाईवे पर गिरफ्तार किया गया है. फरार आरोपी सुरेश विश्नोई पर भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पिछले 3 दिनों में इनामी बदमाश की यह दूसरी गिरफ्तारी है. उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले ही विक्रम सारण को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. भीलवाड़ा में दो कांस्टेबल की हत्या के मामले में 21 अप्रैल 2021 में कोटड़ी और रायला थाना में मामला दर्ज हुआ था. इस प्रकरण में दो आरोपी और फरार चल रहे हैं. पुलिस दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

उन्होंने बताया कि प्रकरण में अब तक 17 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. फरार दोनों आरोपी नामजद हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि आरोपी सुरेश बिश्नोई पर आरोप है कि उसने कांस्टेबल की हत्या आरोपियों को शरण दी थी और बदमाशों को फरार करने में इसकी मुख्य भूमिका थी. उन्होंने बताया कि सुरेश विश्नोई जोधपुर के फलौदी क्षेत्र का रहने वाला है. एसपी जाट ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सुरेश बिश्नोई जोधपुर से जयपुर एक प्राइवेट बस में बैठकर जा रहा था. अजमेर में तबीजी हाईवे पर बस रुकवा कर उसे गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंः पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या, शव जलाकर कुएं में फेंका, यूपी से दोनों गिरफ्तार

यह था मामलाः एसपी ने बताया कि रात 10:30 बजे थाना कोटड़ी में सूचना मिली थी कि नंदराय की तरफ से दो पिकअप और दो स्कॉर्पियो आ रही है, इन वाहनों में मादक पदार्थ हो सकता है. सूचना पर रात 10.35 बजे पुलिसकर्मी चारभुजा मंदिर के पीछे तिराहे पर नाकाबंदी करने पहुंचे. इस दौरान गाड़ियों का काफिला नजर आया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन गाड़ियों को घेर लिया. पुलिस ने गाड़ियों में बैठे बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में कांस्टेबल ऊंकार रायका के सीने में गोली लगी. कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और रात करीब 2 बजे पुलिस थाना रायला के जाप्ते ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान लिरडिया खेड़ी रायला थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घात लगाकर पुलिस जाप्ते पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की. इस कार्रवाई में बदमाशों की गोली से रायला पुलिस थाने का जवान पवन कुमार की मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश डोडा पोस्ट से भरी एक पिकअप लिरियाखेड़ी छोड़कर स्कॉर्पियो में फरार हो गए. कोटड़ी और रायला थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए.

पढ़ेंः Bhilwara constable murder case: आरोपी राजू फौजी को भीलवाड़ा पुलिस के हवाले किया, जोधपुर में भी मामला दर्ज

यह चढ़ चुके है पुलिस के हत्थेः भीलवाड़ा जिले में दो कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या के मामले में जोधपुर के फलोदी तहसील में खारा गांव निवासी सुनील डूडी, जोधपुर के डांगियावास थाना क्षेत्र में कागटो का बास गांव निवासी रामदेव जाट, जोधपुर से भोपालगढ़ थाना क्षेत्र में नांदिया प्रभावती निवासी नेतराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी प्रकार जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में अरतिया कला निवासी राम निवासी जाट, जोधपुर के डांगियावास के समीप डोलियावास निवासी पारस जाट, जोधपुर के भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के सियागो की ढाणी बुड़किया निवासी रामदीन जाट उर्फ विक्की, जोधपुर जिले के बनाड़ थाना क्षेत्र में नांदडा कला क्षेत्र निवासी सुनील राम बिश्नोई को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इसी प्रकार सीकर निवासी महेश कुमार, जोधपुर के फलौदी थाना क्षेत्र निवासी दिनेश विश्नोई, बाड़मेर के सिवाना थाना क्षेत्र निवासी यशवंत उर्फ बंटी भायल, जोधपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में निवासी पुष्पेंद्र गौड़, रमेश विश्नोई इसने चित्तौड़ न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. जालोर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र में गांव भाटीप निवासी बाबूराम गोरसिया, बाड़मेर जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में डोली निवासी राजेश उर्फ राजू फौजी, जोधपुर के फलौदी निवासी विक्रम शरण उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.