वसुंधरा राजे का उदयपुर व सिरोही दौरा, स्वागत में फिर गूंजा पुराना नारा...केसरिया में हरा...

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 12:11 AM IST

Vasundhara Raje supporters chant old slogan in her welcome
कटारिया-वसुंधरा एक फ्लाइट में पहुंचे उदयपुर, राजे के स्वागत में फिर गूंजा वही पुराना नारा...केसरिया में हरा... ()

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बुधवार को पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया की बेटी की शादी में शरीक होने सिरोही पहुंची. यहां उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. इससे पहले उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्साहित समर्थकों ने राजे के समर्थन में (Raje supporters chant old slogan in her welcome) पुराना नारा 'केसरिया में हरा हरा...' लगाया. बता दें कि राजे जयपुर से नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के साथ एक ही फ्लाइट में आईं.

उदयपुर. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया की बेटी की शादी में सिरोही पहुंची. इससे पहले उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट (Vasundhara Raje in Udaipur) वसुंधरा समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पुराना नारा 'केसरिया में हरा रहा....' लगाया. जयपुर से राजे और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एक ही फ्लाइट में उदयपुर पहुंचे.

कार्यकर्ताओं ने राजे के जयकारों से साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान एक बार फिर से मेवाड़ की धरती से वही पुराने नारे लगे, 'केसरिया में हरा हरा...राजस्थान में वसुंधरा'. इस दौरान राजे से मीडिया ने जब बातचीत करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि वे एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आई हैं. इस दौरान ईडी की कार्रवाई के सवाल पर जवाब देने की बजाए वह हंसते हुए आगे निकल गईं.

पढ़ें: International Yoga Day 2022: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया योगाभ्यास, देखे तस्वीरें...

कटारिया और राजे जयपुर से एक ही फ्लाइट में बैठकर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट (Vasundhara and Kataria reached Udaipur in a flight) पहुंचे. हालांकि कटारिया एयरपोर्ट से शहर के लिए रवाना हो गए. राजे की अगवानी में पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व मंत्री यूनुस खान, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परणामी के अलावा मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: Vasundhara In BJP Meet: कार्यसमिति में पहुंची वसुंधरा राजे, नेताओं में प्रवेश को लेकर हुई धक्का मुक्की और गाली गलौज

इसके बाद राजे पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया की पुत्री के विवाह में शरीक होने बुधवार देर शाम सिरोही (Raje attends Pindwara MLA daughter marriage) पहुंची. सिरोही जिले की सीमा पर पहुंचने पर मोरस टोल प्लाजा पर भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सांसद देवजी पटेल, विधायक समाराम गरासिया, पुष्पेंद्र सिंह, जोरावर कुमावत, हरेंद्र निमामा, ज्ञानचंद पारख, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व विधायक मदन राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

पढ़ें: राजस्थान भाजपा में गुटबाजी के बीच वसुंधरा राजे बोलीं- कदम मिलाकर चलना होगा

मोरस से राजे सिरोही के ईष्टदेव सारनेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंची. मंदिर में दर्शन के बाद राजे विधायक समाराम गरासिया की पुत्री के विवाह समारोह में पहुंची. जंहा वर-वधु को आशीर्वाद दिया. इस दौरान पूर्व मंत्री यूनुस खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित अन्य विधायक और भाजपा के प्रदेश से जुड़े नेता मौजूद रहे. वसुंधरा राजे अगले दो दिन माउंट आबू रुकेंगी. जहां वह पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगी. साथ ही माउंट आबू के धार्मिक स्थलों का भ्रमण भी करेंगी.

Last Updated :Jun 23, 2022, 12:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.