ETV Bharat / city

Udaipur Murder Case : कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में निलंबित ASP राजेश भारद्वाज किए गए बहाल...

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 10:08 PM IST

Rajasthan Police
राजस्थान पुलिस

राजस्थान के उदयपुर में बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में (Udaipur Murder Case) राज्य की गहलोत सरकार ने ASP राजेश भारद्वाज को फिर से बहाल कर दिया है. कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में सरकार ने इन्हें निलंबित किया था.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड मामले में गहलोत सरकार ने सीआईडी के एएसपी राजेश भारद्वाज को (Suspended ASP Rajesh Bhardwaj Reinstated) बहाल कर दिया है. दरअसल, कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद गहलोत सरकार पर सवाल खड़े हुए थे. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने आनन-फानन में कई अधिकारियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया था.

इस मामले में 2 जुलाई को निलंबन के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन अब जांच के बाद राज्य सरकार ने इन्हें पुन: बहाल कर दिया है. 28 जून को कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद (Tailor Kanhaiya Lal Killing) इंटेलिजेंस फेलियर के सवाल खड़े हुए थे, लेकिन अब सरकार ने सीआईडी के एएसपी को बहाल कर दिया है.

पढ़ें : Udaipur Murder case: कन्हैयालाल हत्याकांड के आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को पुलिस रिमांड पर भेजा

यह है पूरा मामला : बता दें कि गत 28 जून को दिनदहाड़े कन्हैयालाल की रियाज और गौस मोहम्मद ने उसकी दुकान में घुसकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाले थे. जिसके बाद राज्य सरकार को उदयपुर में कर्फ्यू लगाने के साथ प्रदेश भर में नेट बंद करना पड़ा था. इस मामले में एनआईए अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.