ETV Bharat / city

उदयपुरः फेक अकाउंट से परेशान हुए चीफ फायर ऑफिसर, थाने में की शिकायत

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 5:55 PM IST

udaipur news, hindi news, rajasthan news, online fake facebook id
चीफ फायर ऑफिसर के फेक अकाउंट से की जा रही पैसों की मांग

सोशल मीडिया इन दिनों आम लोगों को जोड़ने के साथ परेशानी का कारण भी बनता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला उदयपुर में भी सामने आया है. जहां पर उदयपुर के चीफ फायर ऑफिसर के नाम से कुछ हैकर्स ने फेक आईडी बनाई और अब आम लोगों से कभी रुपए तो कभी बदतमीजी कर उन्हें परेशान कर रहे हैं. इस पूरे मामले से परेशान चीफ फायर ऑफिसर ने इसकी शिकायत पुलिस में की है.

उदयपुर. पिछले कुछ समय से लगातार ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसा ही एक मामला लेक सिटी उदयपुर में भी सामने आया है. जहां पर उदयपुर के चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आम लोगों से ठगी की जा रही है.

चीफ फायर ऑफिसर के फेक अकाउंट से की जा रही पैसों की मांग

बता दें कि कुछ हैकर्स ने उदयपुर के चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया के नाम से एक फेसबुक आईडी बनाई है. जिसके बाद उनके ही फेसबुक फ्रेंड्स को रिक्वेस्ट भेजी जा रही है. वहीं कुछ से ऑनलाइन अकाउंट में पैसे की मांग की गई है, तो कुछ महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी भी की गई. जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया को लगी, उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की.

बता दें कि अब तक फेक अकाउंट से लगभग 750 लोगों को जोड़ लिया गया है. वहीं 50 से अधिक लोगों से पैसे की मांग की गई है. इसी के साथ देर रात महिलाओं को मैसेंजर पर अभद्र मैसेज और कॉल भी किए जा रहे हैं.

पढ़ें- रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'

यह उदयपुर में पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी हैकर्स कई नामचीन लोगों के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर आम लोगों से ठगी कर चुके हैं. ऐसे में आमजन को जरूरत है कि वह जागरूक हो और सोशल मीडिया पर पूरी तरह सावधान रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.