ETV Bharat / city

कांग्रेस नव संकल्प शिविर का दूसरा दिन: बदलेगा बरसों पुराना पार्टी का संविधान!

author img

By

Published : May 14, 2022, 8:33 AM IST

Updated : May 14, 2022, 8:49 AM IST

Congress Vow to Amend its Constitution
नव संकल्प शिविर में आलाकमान

3 दिन तक मैराथन बैठक के बाद कांग्रेस को उम्मीद है कि पार्टी की स्थिति में सुधार आएगा. पहले दिन की बैठक के बाद जो बातें छन के आ रही हैं उसके मुताबिक बहुत सारे बदलाव होने हैं. इनमें बरसों पुराना पार्टी संविधान (Congress Vow to Amend its Constitution ) भी शामिल है. आज दूसरे दिन राहुल गांधी महासचिवों, सभी राज्यों के नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष संग गहन मंथन करेंगे, जिससे बदलाव को सेंस किया जा रहा है. सवाल तिरने लगे हैं कि क्या Change होगा? अगर होगा तो कैसा होगा नया संविधान? क्या बदलाव की बयार फूंकेगी कांग्रेस में 'नव' प्राण?

उदयपुर. कांग्रेस के नव संकल्प शिविर (Udaipur Nav Sankalp Shivir) का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस में संगठनात्मक बदलावों के लिए होने जा रहा नव संकल्प शिविर के पहले दिन परिवारवाद पर अंकुश लगाए जाने ,संगठन में 5 साल तक ही एक नेता के किसी पद पर रह सकने, 5 साल बाद 3 साल के कूलिंग पीरियड और मंडल बनाए जाने पर चर्चा हुई. दूसरा दिन बहुत अहम है. आज पूरे दिन सभी 6 विषयों को लेकर बनाये गए ग्रुप चर्चा करते नजर आएंगे. सुबह 10.30 बजे से सभी 6 ग्रुप्स की चर्चा शुरू होगी जो शाम 7.30 तक चलेगी. सभी कमेटियों के समन्वयक आज रात 8 बजे एक साथ बैठकर अपनी-अपनी रिपोर्ट और मिल रहे सुझावों पर चर्चा करेंगे. इससे पहले आज सुबह 9.45 पर आर्थिक कमेटी के समन्वयक पी चिदम्बरम के साथ ही सुप्रिया श्रीनेत और गौरव वल्लभ मीडिया से रूबरू होंगे. इसके तुरंत बाद राहुल गांधी पार्टी महासचिवों, सभी राज्यों के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्षों संग मंथन करेंगे.

पहले दिन के बाद आज का एजेंडा: पहले दिन अपने भाषण में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष ने अपील की कि व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं से ऊपर उठकर पार्टी के लिए सोचना होगा. सूत्रों की मानें तो ये सोच ही पार्टी में कई स्तरों पर सुधार की ओर इशारा करती है. शिविर से निकल कर आ रही खबरों के मुताबिक पार्टी कई स्तरों पर सुधार और बदलाव को लेकर मंथन कर रही है. जो सुझाव आए हैं उनमें कांग्रेस संविधान में बदलाव (Congress Vow to Amend its Constitution ) के अलावा, टिकट वितरण की टाइमिंग, लोकल बॉडी चुनावों को लेकर नए फॉर्मूले- अहम हैं. कुल मिलाकर संगठन को मजबूत करने पर जोर है, जो दशकों से हाशिए पर चला गया है.

पढ़ें- कांग्रेस नव संकल्प शिविर का आगाज, सोनिया गांधी बोलीं- अल्पसंख्यकों को दबाकर नफरत फैला रही भाजपा

एक नजर उन बदलावों पर

1. पार्टी के संविधान में किया जा सकता है बदलाव: कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में रिव्यू कमेटी के मंथन से जो तस्वीर निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार पार्टी के संविधान में कुछ परिवर्तन की आवयश्कता महसूस की जा रही है. संविधान का रिव्यू करने के लिए कमेटी बनाने की तैयारी कर ली गई है. कहा जा रहा है कि देश में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों का अलग से संविधान हो सकता है. हालांकि इसके लिए सीडब्ल्यूसी की मंजूरी (Approval Of CWC In Nav Sankalp Shivir) के बाद फैसला होगा.

2.स्थानीय निकाय चुनाव पर कांग्रेस का फोकस: पार्टी पंचायत और शहरी लोकल बॉडी इलेक्शन पर पूरा फोकस करेगी ताकि इन चुनावों के आधार पर ही पार्टी भविष्य के नेता तैयार कर सके. स्थानीय निकाय चुनाव के प्रत्याशी तय करने को लेकर भी फार्मूला तैयार किया जा रहा है जिसमे ब्लॉक और मंडल समिति स्तर पर ही प्रत्याशी तय करने की जिम्मेदारी मिल सकती है. जिसके बाद सभी लोकल बॉडी इलेक्शन लड़ने को लेकर सर्वसम्मति बनाने की कोशिश होगी ओर स्थानीय निकाय चुनाव में अग्रिम संगठनों और विभागों से भी राय मशविरा किया जाएगा.

3.दो श्रेणियों में बंटेगी राज्यों में कांग्रेस: अलग-अलग राज्यों को अलग अलग कैटेगरी में बांटा जाएगा. पहली श्रेणी वह राज्य होंगे जहां पर कांग्रेस अच्छी स्थिति में है और जहां कांग्रेस दूसरे दलों को चुनौती दे रही है. दूसरी कैटेगिरी में वह राज्य शामिल होंगे जिनमें पार्टी को ज्यादा मजबूती की दरकार है. कमजोर स्थिति वाले राज्यों में 50 से ज्यादा ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी लगाए जा सकते हैं.

4. 6 महीने पहले टिकट: लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी को लाखों के अंतर में हार झेलनी पड़ी उन सभी सीटों पर अब पार्टी कम से कम 6 महीने पहले टिकट देगी. सोच ये है कि कैंडिडेट को बेहतर तैयारी का भरपूर समय मिल सके. जिससे वो चुनावों में अपना 100 फीसदी प्रदर्शन कर सके.

5. देश के लिए शपथ: कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के लिए शपथ तैयार करने की कवायद चल रही है.राष्ट्रवाद, संविधान और भारत की एकता अखंडता को समर्पण के लिए यह शपथ होगी जो शिविर के आखिरी दिन दिलाई जाएगी.

Last Updated :May 14, 2022, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.