गहलोत सरकार पर जमकर बरसे अरुण सिंह, राजस्थान की श्रीकृष्ण रूपी जनता सत्ता से करेगी बेदखल

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 4:01 PM IST

Arun Singh

भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार को उदयपुर में गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है और मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. शिशुपाल की तरह राजस्थान की श्रीकृष्ण रूपी जनता इस सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी.

उदयपुर. प्रदेश में जारी सियासत के बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उदयपुर के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक बार फिर राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. अरुण सिंह ने कहा कि 2023 में राजस्थान की जनता (BJP Mission 2023) मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस को घर बिठाने का काम करेगी. क्योंकि राजस्थान में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जो वर्तमान स्थिति है, वह दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. क्योंकि गहलोत सरकार के राज में जंगलराज कायम होता जा रहा है. इसके साथ ही कुर्सी बचाने को लेकर भ्रष्ट अधिकारियों को पोस्टिंग दी जा रही है. गहलोत सरकार में अच्छे अधिकारियों को साइड में कर दिया गया है. ऐसे में राजस्थान में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. जिसके कारण दिन प्रतिदिन हत्या, अपहरण, डकैती, यौन शोषण के मामले और मॉब लिंचिंग की घटनाएं (Alwar Mob Lynching Case) देखने को मिलती हैं.

क्या कहा अरुण सिंह ने...

अरुण सिंह ने कहा कि जिस तरह शिशुपाल के समय जब उसने 100 से अधिक अपराध किए, तब उसके सत्ता परिवर्तन का समय आया. इसी तरह राजस्थान के श्रीकृष्ण रूपी जो जनता है वो गहलोत सरकार के सत्ता परिवर्तन के लिए तत्पर है. क्योंकि राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है. लेकिन प्रदेश का मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी गहलोत सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रही है और आगे बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिलेंगे.

पढ़ें : मुश्किल में ज्ञानदेव, धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में FIR दर्ज

ज्ञानदेव आहूजा के बयान पर गोलमोल जवाब : प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने अरुण सिंह से ज्ञानदेव आहूजा के विवादित बयान और मामला दर्ज होने पर सवाल पूछा तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बहुसंख्यक और अल्पसंख्यकों के साथ तुष्टिकरण की राजनीति करती है. क्योंकि सरकार की मन में पाप और खोट है. इसलिए इस तरह का काम होता है. हमारी पार्टी किसी भी बयान को सपोर्ट नहीं करती, हम सभी का सम्मान करते हैं.

पढ़ें : मंत्री गोविंद मेघवाल के विवादित बोल, विदेश में महिलाएं तरक्की कर रहीं और यहां छलनी से चांद देख रहीं

गोविंद मेघवाल के बयान पर साधा निशाना : राजस्थान के आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल के करवा चौथ पर महिलाओं के पति की लंबी उम्र के लिए 'छलनी' वाले बयान पर अरुण सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों की मैं निंदा करता हूं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लाल किले की प्राचीर से नारियों के सम्मान की बात कही है. बता दें कि उदयपुर में प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने शुभारंभ किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.