ETV Bharat / city

मंत्री गोविंद मेघवाल के विवादित बोल, विदेश में महिलाएं तरक्की कर रहीं और यहां छलनी से चांद देख रहीं

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 9:42 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 10:44 PM IST

मंत्री गोविंद मेघवाल के विवादित बोल
मंत्री गोविंद मेघवाल के विवादित बोल

जयपुर में आयोजित डिजी फेस्ट में मंत्री गोविंद मेघवाल के विवादित बोल चर्चा का विष्य बन गए हैं. मंत्री करवा चौथ को लेकर देश-प्रदेश की महिलाओं पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विदेशों में महिलाएं तरक्की कर रही हैं और यहां आज भी छलनी से चांद देखती हैं.

जयपुर. गहलोत सरकार के मंत्री गोविंद मेघवाल ने करवा चौथ व्रत को लेकर विवादित बयान (Govind Meghwal Controversial statement) दिया है. मेघवाल ने देश और प्रदेश की महिलाओं को पिछड़ा बताया है. मंत्री गोविंद मेघवाल ने यह बयान बिरला ऑडिटोरियम जयपुर (Birla auditorium jaipur) में आयोजित हो रहे डीजी फेस्ट कार्यक्रम के समापन के दौरान दिया. इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. राजधानी जयपुर में आयोजित हो रहे डीजी फेस्ट कार्यक्रम (Govind Meghwal in DG Fest Program) का शनिवार को समापन हुआ. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा मंत्री गोविंद मेघवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

मंच से सभी लोग डिजिटल फेस्टिवल को लेकर अपना उद्बोधन दे रहे थे. कार्यक्रम में जब मंत्री गोविंद मेघवाल (Minister Govind Meghwal news) की बारी आई तो उन्होंने मंच से कहा कि चीन में 80 फीसदी महिलाएं और अमेरिका में 50 फीसदी महिलाएं नौकरी करती हैं. इसलिए यह दोनों देश काफी तरक्की कर रहे हैं और हमारे देश की महिलाएं करवा चौथ पर आज भी छलनी से चांद को देख रही हैं और पति की उम्र लंबी करने के व्रत रख रही हैं.

मंत्री गोविंद मेघवाल के विवादित बोल

पढ़ें. गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग पर आहूजा बोले, पांच तो अब तक हमने मारे, डोटासरा ने किया ट्वीट

मंत्री मेघवाल (Minister Govind Meghwal news) ने यह भी कहा कि सिर्फ महिलाएं ही पति की उम्र लंबी करने के लिए करवा चौथ के लिए व्रत रखती हैं जबकि पुरुष कभी भी उनके लिए व्रत नहीं रखते हैं. हालांकि इसके बाद अपने इस बयान पर सफाई देते हुए मेघवाल ने कहा कि मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया बल्कि सिर्फ महिलाओं की शिक्षा की बात कही है. अपने बयान में सिर्फ विदेशी महिलाओं की तरक्की की बात कही है.

बीजेपी नेताओं ने बोला हमलाः मंत्री गोविंद राम मेघवाल की ओर से करवाचौथ व्रत को लेकर दिए बयान के बाद भाजपा हमलावर (BJP target Govind Meghwal) हो गई है. बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने ना केवल मंत्री गोविंद राम मेघवाल को आड़े हाथों लिया , बल्कि पूरी कांग्रेस नीति पर ही सवाल उठा दिए. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ , प्रदेश प्रवक्ता अनिता भदेल सहित बीजेपी के बड़े नेताओं ने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की नीति पर चल रही है बार-बार हिंदुओं का उपहास उड़ाया जा रहा है.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं के लिए ‘करवाचौथ’ का व्रत अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है . दुर्भाग्य है कि मंत्री गोविंद राम मेघवाल छलनी से चांद देखने की वर्षों से चली आ रही भारतीय परंपरा को अंधविश्वास बता कर महिलाओं की आस्था पर आघात पहुंचा रहे हैं . राठौड़ ने कहा कि तुष्टिकरण की नीति पर चल रहे कांग्रेसी बार-बार हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों का उपहास उड़ाना बंद करे.

मेघवाल सोनिया गांधी से प्रभावितः प्रदेश प्रवक्ता अनीता भदेल ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि जो बयान दिया है , बहुत ही अफसोस जनक है. क्योंकि गोविंद राम मेघवाल सोनिया गांधी से प्रभावित हैं . इसलिए उन्हें पाश्चात्य संस्कृति ही भाती है . भारतीय संस्कृति, भारतीय सभ्यता उन्हें पसंद नहीं आती. जिस भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समझने और जानने के लिए विदेशी लोग भारत आते रहे हैं, उसे कांग्रेस के लोग ढकोसला बताते है.

भदेल ने कहा कि पति पत्नी के संबंध को सात जन्मों का संबंध कहा जाता है. लेकिन विदेशों में देखेंगे तो एक पत्नी अपने जीवन काल में चार-चार तलाक लेकर पतियों को चुन लेती है . इसलिए उनके यहां परिवार बहुत डिस्टर्ब है. लेकिन हमारी मान्यता इस तरह है कि परिवार रूपी इकाई के रूप में पूरा परिवार बंधा रहता है. उसके कारण दूसरे देश हमारे समाज को समझने के लिए व सीखने के लिए हिंदुस्तान आते हैं. जबकि हमारे यहां के स्वयं के मंत्री इस तरह का बयान देकर करोड़ों महिलाओं की भावनाओं को आहत कर रहे है, यह बर्दाश्त के योग्य नहीं है . महिलाओं का इस तरह से अपमान उनके सात्विक का अपमान है, जिसके लिए वह व्रत रखती हैं.

Last Updated :Aug 20, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.