ETV Bharat / city

पूनिया ने फसलों खराबे को लेकर की मुआवजे की मांग, प्रमुख शासन सचिव पहुंचे कोटा...किया निरीक्षण

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 9:29 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार सुबह भाजपा नेताओं के साथ बूंदी इलाके के किसानों से बातचीत (Poonia inspected Damage of Crops due to Rain) करते हुए फसलों के नुकसान का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने सरकार से फसल खराबे का मुआवजा देने और गिरदावरी शुरू करने की मांग की थी. इसके बाद प्रमुख शासन सचिव और आयुक्त भी फसल खराबे का निरीक्षण करने कोटा पहुंचे.

Poonia inspected Damage of Crops due to Rain
Poonia inspected Damage of Crops due to Rain

कोटा. हाड़ौती संभाग के दौरे पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बेमौसम बारिश से संभाग में हुए नुकसान का जायजा (Poonia inspected Damage of Crops due to Rain) लिया. इस दौरान उन्होंने सरकार से किसानों की बर्बाद हो चुकी सोयाबीन की फसल का मुआवजा देने और गिरदावरी शुरू करने की मांग की थी. जिसके बाद प्रमुख शासन सचिव कृषि विभाग दिनेश कुमार और आयुक्त कृषि विभाग कानाराम भी रविवार को फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने बड़गांव में किसान बनवारी के खेत में धान की फसल को हुए नुकसान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया.

सतीश पूनिया भाजपा नेताओं के साथ रविवार सुबह बूंदी इलाके के गुड़ला-गुड़ली में गए थे. यहां उन्होंने किसानों से बातचीत की और खेतों में जाकर फसलों का जायजा लिया. पुनिया को किसानों ने बताया था कि बीते 2 वर्षों से लगातार अतिवृष्टि से उन्हें नुकसान (Damage of Crops due to Rain in Hadoti) हुआ है. लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है. बीमा कंपनियां भी समय पर किसानों को उचित मुआवजा नहीं देती हैं.

पूनिया ने फसलों के हुए नुकसान का लिया जायजा

पढ़ें. बेमौसम बारिश ने फेरा किसानों की उम्मीद पर पानी, हाड़ौती में 5 लाख हेक्टेयर की फसल में नुकसान

जबकि केसीसी व अन्य माध्यमों से किसान के खाते से बीमा की राशि काट ली जाती है. किसानों ने कहा की तूफान में नष्ट हुए घरों का भी मुआवजा अभी तक उन्हें नहीं मिला है. ऐसे में इस फसल से किसानों को काफी उम्मीदें थी. लेकिन इस बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. किसान भेरूलाल ने बताया कि उनका मकान पहले तूफान में तबाह हो गया था, सर्वे का काम पूरा होने के बाद भी अभी तक उसे सहायता की राशि नहीं मिल पाई है.

सतीश पूनिया ने कहा कि इतनी बड़ी आपदा के बावजूद प्रशासन व सरकार की ओर से कोई पहल नहीं (Poonia demands Compensation on Damaged crops) की गई. यह अपने आप में चिंता का विषय है. ऐसे हालात में किसानों को अविलंब उचित मुआवजा मिल जाना चाहिए था. ताकि किसान अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें और आने वाली फसल की तैयारी कर सकें. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया है कि बीजेपी उनके साथ है और वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों को अविलंब व उचित मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे.

पढ़ें. भारी बारिश से खराब हुए फसलों को लेकर सीएम गहलोत ने दिए सर्वे के आदेश

साथ ही उन्होंने कहा कि वह जिला कलेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियों से भी सर्वे कराकर मुआवजा राशि उपलब्ध (Poonia Demands Survey for Damaged crops) करवाने के लिए कहेंगे. इस दौरान भाजयुमों व किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरिराज गौतम ने कहा कि लगभग 1000 करोड़ के आसपास की फसलें हाड़ौती में खराब हो गई हैं. ऐसे में प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपए के अनुसार किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए. इस दौरान किसान मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र नंदवाना, जिला महामंत्री मुकेश विजय सहित कई नेता उपस्थित थे.

Principal Secretary inspected Damaged Crops
प्रमुख शासन सचिव और आयुक्त पहुंचे जायजा लेने

फसल खराबे का जायजा लेने पहुंचे प्रमुख शासन सचिव : प्रमुख शासन सचिव कृषि विभाग दिनेश कुमार और आयुक्त कृषि विभाग कानाराम रविवार को बेमौसम वर्षा से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को बीमा कंपनी का ऑनलाइन व टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिए.

पढे़ं. हाड़ौती में दो लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल बाढ़ में खराब, झालावाड़ सबसे ज्यादा प्रभावित

इसके बाद कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से संभाग के सभी जिलों में फसल खराबे की समीक्षा कर अधिकारियों को चार दिवस में सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को फसल खराबे नुकसान का पारदर्शिता से सर्वे करवाते हुए नियमित मॉनिटरिंग करने व तीन दिवस में कृषि विभाग, राजस्व विभाग व बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम बनाकर समन्वय से सर्वे कार्य करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान संभागीय आयुक्त दीपक नंदी, जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Oct 9, 2022, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.