ETV Bharat / city

कोटा : खेत के रास्ते को लेकर को लेकर चल रहा था विवाद, भांजे ने की थी मामा की हत्या, अब गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 4:24 PM IST

Kota Ramganjmandi murder exposed
कोटा रामगंजमंडी हत्या खुलासा

कोटा के रामगंजमंडी के उंडवा गांव में 10 नवंबर को हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने रिपोर्ट लिखाने के 6 घंटे के अंदर ही आरोपी को पकड़ लिया. खेत में रास्ते को लेकर विवाद के चलते भांजे ने ही मामा की हत्या की थी.

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी क्षेत्र के उंडवा गांव में हुई हत्या का रामगंजमंडी पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 10 नवंबर की रात को खेत के रास्ते को लेकर विवाद के कारण भांजे ने मामा की हत्या कर दी थी.

पुलिस के मुताबिक भांजे गोपाल गुर्जर ने ही मामा बलराम गुर्जर की पत्थर से कुचलकर हत्या की थी. रामगंजमंडी पुलिस ने बताया कि बलराम के बेटे देवकरण ने हत्या को लेकर रिपोर्ट दी थी. देवकरण ने पुलिस को बताया कि गोपाल गुर्जर और बलराम का परिवार रिश्तेदार है. गोपाल गुर्जर और बलराम के खेत पास-पास हैं. खेत के रास्ते को लेकर गोपाल और बलराम में विवाद चल रहा था.

पढ़ें- गैंगस्टर पपला गुर्जर को फरार कराने वालों चार आरोपियों को मिली जमानत

गोपाल गुर्जर और उसके बेटे दुर्गाशंकर ने गुरूवार 11 नवम्बर की सुबह देवकरण पर हमला कर दिया. हमलावरों ने कहा कि हमने तेरे पिता को मार डाला अब तुझे खत्म कर देंगे. देवकरण कमरे में भागा तो वहां उसके पिता बलराम मृत पड़े थे. बलराम के मुंह और नाक से खून निकल रहा था. देवकरण की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी गोपाल को 6 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.