ETV Bharat / city

JEE MAIN 2021: परंपरागत रहे दोनों शिफ्ट के प्रश्न पत्र, पिछले अटेम्प्ट के Question Papers हल करके गए विद्यार्थी रहे फायदे में

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 9:46 PM IST

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 के चौथे चरण का आगाज आज यानी गुरुवार से हुआ. कोटा के दोनों सेंटरों पर 79 फीसदी विद्यार्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे. पेपर का एनालिसिस करते हुए एक्सपर्ट्स ने बताया है कि यह परंपरागत और पिछले पेपरों जैसा ही जेईई मेंस के चौथे चरण के पहले दिन की दोनों शिफ्टों का पेपर रहा है. इस प्रश्न-पत्र में परंपरागत पिछले तीन चरणों में पूछे गए प्रश्न पत्रों के जैसे ही थे...

JEE MAIN 2021
जेईई मेन परीक्षा 202

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 के चौथे चरण का आगाज हो चुका है. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह परंपरागत और पिछले पेपरों जैसा ही जेईई मेंस के चौथे चरण के पहले दिन की दोनों शिफ्टों का पेपर रहा है. इस प्रश्न-पत्र में परंपरागत पिछले तीन चरणों में पूछे गए प्रश्न पत्रों के जैसे ही थे, जबकि शाम की शिफ्ट के स्टूडेंट्स का कहना है कि फिजिक्स विषय का प्रश्न पत्र थोड़ा टफ था. केमिस्ट्री सामान्य व गणित विषय का प्रश्न-पत्र लेंदी था.

इनमें प्रश्न-पत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अतिरिक्त कॉलम मैचिंग व असर्शन रीजन दोनों ही प्रकार के प्रश्न पूछे गए. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जो परीक्षार्थी पिछले तीनों सेशन के प्रश्न पत्रों की तैयारी कर एग्जाम देने के लिए गए थे, उन्हें फायदा भी मिला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के कोटा सिटी कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि 1874 विद्यार्थी कोटा के दो सेंटरों पर आज परीक्षा के लिए दोनों पारियों में रजिस्टर्ड थे. इनमें 1493 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है, जबकि 381 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं.

पढ़ें : Special: बीकानेर के प्रोफेसर राकेश हर्ष का जुनून, चार दशक से संजो रहे Wood fossils

Physics : मॉडर्न फिजिक्स, मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स व थर्मोडायनेमिक्स से पूछे सवाल

दोनों शिफ्ट के प्रश्न पत्रों में फिर से पिछले तीन चरणों की तरह अधिकतर प्रश्न मॉडर्न फिजिक्स, मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स व थर्मोडायनेमिक्स से पूछे गए. मॉडर्न फिजिक्स में लॉजिक गेट, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स व डुएल नेचर ऑफ मैटर से प्रश्न पूछे गए. यूनिट्स एंड डाइमेंशंस से कॉलम मैचिंग का एक स्तरीय प्रश्न पूछा गया.

Chemistry : ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से रिएक्टेंटस, प्रोडक्ट्स व रिएजेंट्स से आए प्रश्न

केमिस्ट्री के प्रश्न-पत्रों में ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से रिएक्टेंट प्रोडक्ट्स तथा रिएजेंट्स से संबंधित प्रश्न पूछे गए. फिजिकल-केमिस्ट्री में इलेक्ट्रो-केमेस्ट्री, केमिकल-काइनेटिक्स व मोल-कंसेप्ट से परंपरागत प्रश्न पूछे गए. सरफेस-केमिस्ट्री, एक्सट्रैक्शन ऑफ मेटल्स, पॉलीमर्स व केमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफ से स्तरीय प्रश्न पूछे गए.

JEE MAIN 2021
परंपरागत रहे दोनों शिफ्ट के प्रश्न पत्र...

Mathematics : फिर लेंदी रहा, समय की कमी हुई महसूस

विद्यार्थियों के अनुसार गणित के प्रश्नपत्र पूर्ववती प्रश्नपत्रों की तरह लेंदी रहे. विद्यार्थियों ने समय की कमी महसूस की. मैथमेटिक्स के इन प्रश्न-पत्रों में प्रोग्रेशंस, कंपलेक्स नंबर व क्वाड्रेटिक इक्वेशंस से सामान्य प्रश्न पूछे गए. देव शर्मा ने बताया कि प्रश्न पत्र में अलजेब्रा, कैलकुलस, कोऑर्डिनेट, ज्योमेट्री व वेक्टर 3डी सभी भागों से प्रश्न पूछे गए.

न्यूमेरिक रिस्पांस प्रश्नों में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं

देव शर्मा ने बताया कि पूर्व घोषित पैटर्न के आधार पर जेईई मेन के प्रश्नपत्र में कुल 90 प्रश्न पूछे गए. फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स प्रत्येक विषय से 30 प्रश्न थे. प्रत्येक विषय में 20 प्रश्न वस्तुनिष्ठ व 10 प्रश्न न्यूमैरिक रेस्पांस के थे. न्यूमैरिक रेस्पांस टाइप के 10 प्रश्नों से कोई 5 प्रश्न हल करने थे, जबकि वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में सही जवाब पर 4 अंक और गलत पर एक अंक काटा जाना है, लेकिन न्यूमैरिक-रिस्पांस में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.