ETV Bharat / city

कोटा विश्वविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, 88 टीमों ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 3:53 PM IST

कोटा यूनिवसिर्टी में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में देश भर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी से करीब 88 टीमों ने भाग लिया. ये कबड्डी प्रतियोगिता 18 नवम्बर से 22 नवम्बर तक चलेगी. ऐसे में सोमवार को उद्घाटन मैच खेले गए.

कबड्डी प्रतियोगिता 18 नवम्बर से 22 नवम्बर, Kabaddi competition 18 November to 22 November

कोटा. शहर के यूनिवर्सिटी में सोमवार से खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. जिसमें पांच दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट शुरू किया गया है. इस टूर्नामेंट में देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी से 88 टीमों ने भाग लिया.

वहीं, इस सिलसिले में सोमवार को उद्घाटन मैच खेले गए. समारोह में मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया. उसके बाद खेल शुरू किया गया, जो कि रात 11 बजे तक चलेंगे. एक दिन में करीब 18 मैच होंगे. इनका फाइनल 22 नवंबर को होगा.

कोटा यूनिवसिर्टी में कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज

पढ़ेंः डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए Bouncer नहीं Ex serviceman को किया जाए तैनात : कालीचरण सराफ

इस अवसर पर अतिथि के रूप में आए संभागीय आयुक्त ने बाहर के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि बाहर से आए हुए खिलाड़ी यहां से अच्छी यादें लेकर जाएंगे और इस कम्पटीशन में अच्छे रेकॉर्ड बनेंगे.

उन्होंने बताया कि जरूरत इस बात की है कि स्पोर्ट्स को आज समाज में मौका देने की जरूरत है. समाज सेवी अमित धारीवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूरे हिन्दुस्थान से करीब 900 खिलाड़ी आए हुए हैं. उनको कोटा में आने के लिए बहुत बहुत स्वागत.

उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने एक घोषणा और की है कि कब्बड्डी के अंदर जो भी छात्र राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होगा, उसको सरकारी नौकरी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यह बहुत अच्छा प्रयास मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है. जिसमें राजस्थान में कबड्डी को और बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ेंः स्पेशल: बूंदी उत्सव के तहत हस्तशिल्प और अमृता हाट मेले में जमकर खरीदारी, सांस्कृतिक विरासत व शिल्पग्राम से हो रहे लोग प्रेरित

कोटा यूनिवर्सिटी में सोमवार को 12 मैच कबड्डी के खेले जाएंगे. इसके बाद मंगलवार से डे नाइट मैच होंगे. जिसमें 18 मैच होंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ओलंपिक अशोक ध्यानचंद, प्रो.एन के जैमन अध्यक्ष खेल मंडल एल एन सोनी, सम्भागीय आयुक्त, डॉ जाफर मोहम्मद, वीके जेटली, वीके जेन डायरेक्टर आर ये पीपी, रावतभाटा और समाज सेवी अमित धारीवाल मौजूद रहे.

Intro:कोटा यूनिवसिर्टी में में टूर्नामेंट में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन में देश भर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी से आये करीब 88 टीमें ने भाग लिया।कबड्डी प्रतियोगिता18 नवम्बर से22 नवम्बर तक चलेगी।आज उद्घाटन मैच खेले गए जिसमे रोज18 मैच होंगे।

Body:कोटा यूनिवर्सिटी में आज से खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ जिसमें पांच दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट शुरू हुए जिसमे देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी से 88 टीमो ने भाग लिया।आज उद्घाटन मैच खेले गए।समारोह में आये मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।ततपश्चात खेल शुरू हुआ जोकि रात11 बजे तक चलेंगे।एक दिन में18 मैच होंगे इनका फाइनल 22 नवंबर को होगा। इस अवसर पर अतिथि के रूप में आये सम्भागीय आयुक्त ने बताया कि बाहर खिलाड़ीयो को की शुभकामनाये देते हुए बताया कि खेल के साथ साथ ऑपरेशन,कम्पीटिशन ओर डीसीप्लेन को भी बढ़ाने में काम ले।उन्होंने बताया कि बाहर से आये हुए खिलाड़ी यहां से अच्छी यादे लेकर जाएंगे और इस कम्पीटिशन में अच्छे रेकॉर्ड बनेंगे।उन्होंने बताया कि जरूरत इस बात की है कि स्पोर्ट्स को आज समाज मे मौका देने की जरूरत है।समाज सेवी अमित धारीवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूरे हिन्दुस्थान से आई सभी टीमो करीब900 खिलाड़ी आये हुए है।उनको कोटा में आने के लिए बहुत बहुत स्वागत।उन्होंने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने एक घोषणा ओर की है कब्बड्डी के अंदर जो भी छात्र राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होगा उसको सरकारी नोकरी दी जाएगी।उन्होंने बताया कि यह बहुत अच्छा प्रयास मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है।जिसमे राजस्थान में कबड्डी को ओर बढ़ावा मिलेगा।
Conclusion:कोटा यूनिवर्सिटी में आज12 मैच कब्बडी के खेले जाएंगे इसके बाद मंगलवार से डे नाइट मैच होंगे जिसमे18 मैच होंगे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ओलंपिक अशोक ध्यानचंद प्रो.एन के जैमन अध्यक्ष खेल मंडल एल एन सोनी, सम्भागीय आयुक्त, डॉ जाफर मोहम्मद, वीके जेटली, वीके जेन डायरेक्टर आर ये पीपी, रावतभाटा ओर समाज सेवी अमित धारीवाल मौजूद रहे।

बाईट-एल एन सोनी, सम्भागीय आयुक्त
बाईट-अमित धारीवाल, समाजसेवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.