ETV Bharat / city

JEE MAIN 2022: जून सेशन की परीक्षाएं समाप्त, फिजिक्स-केमेस्ट्री रहा आसान तो मैथ्स ने उलझाया...विद्यार्थियों को Answer Key का इंतजार

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 6:22 AM IST

जेईई मेन 2022 के (JEE MAIN 2022) जून सेशन की परीक्षा (June session exams end) बुधवार को समाप्त हो गई है. स्टुडेंट्स के मुताबिक फिजिक्स-केमेस्ट्री आसान लेकिन मैथ्स का पेपर काफी लंबा रहा. ऐसे में अब स्टूडेंट्स को रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, एग्जाम पेपर और आंसर की जारी होने का इंतजार है ताकि वे कैलकुलेशन कर सकें कि उनके कितने अंक इस परीक्षा में आएंगे.

June session exams end
जेईई मेन जून का सेशन की परीक्षाएं समाप्त

कोटा. देश की सबसे बडी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (June session exams end) पहले सेशन जून का बुधवार को अंतिम पेपर हुआ. अंतिम दिन भी दो पारियों में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा हुई. स्टूडेंट्स के फीडबैक व सीसैट पर रिस्पॉन्स के आधार पर किए गए पेपर के एनालिसिस के अनुसार बुधवार को भी फिजिक्स व कैमेस्ट्री के पेपर आसान रहे, जबकि मैथ्स के प्रश्नपत्र का स्तर तुलनात्मक रूप से कठिन रहा. इस पेपर का पैटर्न पिछले साल जैसा ही रहा. जून सेशन की परीक्षा के बाद अब स्टूडेंट्स को जल्द ही रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, एग्जाम पेपर और आंसर की जारी होने का इंतजार है ताकि वे कैलकुलेशन कर सकें कि उनके कितने अंक इस परीक्षा में आएंगे.

एग्जाम आयोजित करवा रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पहले के सालों की तरह जल्द ही इन्हें जारी कर देगी. साथ ही एग्जाम पेपर में किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति है, तो वह भी वे दर्ज करा सकेंगे. जून सेशन का परिणाम 10 जुलाई तक घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है. जेईई मेन 2022 (JEE MAIN 2022) परीक्षा जून सेशन में 12 शिफ्ट में हुई है. इसमें करीब 9,30,000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि परीक्षा में देश और विदेश में कितने विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है, इसका आंकड़ा रिजल्ट के साथ ही जारी होगा.

पढ़ें. JEE MAIN 2022 : NTA ऐन वक्त पर परीक्षा केंद्र की घोषणा कर रोकेगा तकनीक से होने वाली नकल...

फिजिक्स: 40 से 50 मिनट में पेपर सॉल्व
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि पहले सेशन के अंतिम दिन सुबह की पारी में फिजिक्स का पेपर आसान रहा और इसे हल करने में विद्यार्थियों को समय भी कम लगा. कई स्टूडेंट्स ने करीब 40-50 मिनट में पूरा पेपर हल कर लिया. लगभग सभी टॉपिक्स को परीक्षा में कवर किया गया था जिनमें एक सवाल असरशन रीजन और एक ट्रू-फॉल्स का भी था. इलेक्ट्रोडायनामिक्स, सेमीकंडक्टर व साउंड से भी काफी प्रश्न पूछे गए थे. शाम की पारी में भी फिजिक्स सबसे आसान रहा. इलेक्ट्रोडायनामिक्स व मैकेनिक्स के सवाल काफी संख्या में पूछे गए थे.

पढ़ें. CUET Coaching In Kota: इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद कोटा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की भी कराएगा तैयारी, CUET के लिए शुरू हुए एडमिशन

केमिस्ट्री: सभी टॉपिक्स से आएं प्रश्न
सुबह की पारी में केमिस्ट्री का पेपर मॉडरेट रहा. इसमें मेट्रिक्स मैच के 3-4 प्रश्न पूछे गए. जबकि दो प्रश्न सही और गलत स्टेटमेंट टाइप के थे. इस पेपर में आइडियल गैस, लिक्विड सॉल्युशन, मेटलर्जी, जेल्डाल मेथड, सरफेस केमिस्ट्री, केमिस्ट्री इन एवरीडे, डी ब्लॉक, क्वान्टम नंबर तथा एस ब्लॉक से प्रश्न पूछे गए. शाम की पारी का पेपर आसान रहा. इसमें इंटीजर के 5, फिजीकल केमिस्ट्री के 5 तथा ऑर्गेनिक केमिस्ट्री व इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से प्रश्न पूछे गए. इसके अलावा करेक्ट-इनकरेक्ट स्टेटमेंट टाइप के प्रश्न भी पूछे गए थे. इसमें सिग्निफिकेंट फीगर व सॉल्ट एनालिसिस के प्रश्न भी देखने को मिले. वहीं मेटलर्जी, को-ऑर्डिनेशन, केमिकल बॉन्डिंग, आइसोमरिज्म, इलेक्ट्रोफिलिक सब्टीट्यूशन के प्रश्न पूछे गए. लगभग सभी टॉपिक्स से प्रश्न पूछे गए थे.

मैथ्स: पहले की तरह लंबा रहा पेपर
बृजेश माहेश्वरी के अनुसार सुबह की पारी में मैथ्स का पेपर सभी पारियों की तरह काफी लंबा रहा. इसमें कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री के पांच प्रश्न, वेक्टर थ्री डी के तीन और कैलकुलस के आठ प्रश्न पूछे गए थे. इसमें डिफरेन्शियल इक्वेशन के सवाल बच्चों को कठिन लगे. वहीं थ्री डी से भी लेन्दी प्रश्न पूछे गए. जेईई मेन्स के टॉपिक्स से भी तीन लेकिन आसान प्रश्न पूछे गए थे. वहीं शाम की पारी में भी पेपर लंबा और मुश्किल रहा. वेक्टर थ्री डी से कई सवाल पूछे गए. कोर्डिनेट, मेट्रिक्स, सीक्वेन्स और कॉम्पलेक्स नंबर से दो-दो प्रश्न पूछे गए.

Last Updated :Jun 30, 2022, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.