ETV Bharat / city

पेपर एनालिसिस जेईई मेन मार्च 2021: न्यूमेरिकल बेस्ड प्रश्नों के आंसर राउंड ऑफ करने को कहा गया

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:54 PM IST

कोटा की ताजा हिंदी खबरें, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2021
कोटा में आयोजित हुई इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2021

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2021 के दूसरे सेशन मार्च की बीई-बीटेक के लिए परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ हुई. परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर दो पारियों में हुई. कोटा के निजी कोचिंग के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक व सीसेट पर प्राप्त रिस्पॉन्सेज के आधार पर पहले दिन मैथ्स कठिन और लेन्दी रही.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2021 के दूसरे सेशन मार्च की बीई-बीटेक के लिए परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ हुई. परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर दो पारियों में हुई. कोटा के निजी कोचिंग के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक और सीसेट पर प्राप्त रिस्पॉन्सेज के आधार पर पहले दिन मैथ्स कठिन और लेन्दी रही. फिजिक्स आसान रही जबकि कैमिस्ट्री में असरशन और रीजनिंग के सवालों में स्टूडेंट्स को परेशानी हुई.

सबसे मुख्य बात यह रही कि जेईई मेन मार्च के पेपर में न्यूमेरिकल बेस्ड प्रश्नों के आंसर राउण्ड ऑफ कर लिखने के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए थे. यदि किसी प्रश्न में आंसर को राउण्ड ऑफ करने के लिए अलग से नहीं कहा जाए तब भी आंसर राउण्ड ऑफ कर के ही लिखना है. यह दिशा-निर्देश फरवरी के पेपर में नहीं थे. इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी प्रश्न की भाषा को लेकर यदि कोई कंट्रोवर्सी होती है, तो अंग्रेजी भाषा के प्रश्न को आधार मानकर मार्किंग की जाएगी.

कैमिस्ट्री: एनसीईआरटी का सेलेबस आधारित

कैमिस्ट्री का पेपर आसान था. पेपर पूर्णतया एनसीईआरटी सिलेबस आधारित था. सुबह की पारी में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक का कवरेज ऑब्जेक्टिव में ज्यादा था. जबकि फिजीकल कैमिस्ट्री इंटीजर सेक्शन में ज्यादा थी. कुछ डाटाबेस सवाल और एसोसिएशन एंड रीजनिंग के सवालों में स्टूडेंट्स परेशान हुए. कैमिस्ट्री असरशन एंड रीजनिंग पर आधारित 4-5 सवाल पूछे गए थे. ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री में कैमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ से दो सवाल पूछे गए थे. जिनमें एक विटामिन पर आधारित था जबकि दूसरा एंटी हिस्टाामिन ड्रग पर आधारित था.

इसके अलावा आर्गेनिक कैमिस्ट्री में एरोमेटिक का वेटेज ज्यादा रहा. फिजीकल कैमिस्ट्री के अधिकांश प्रश्न इंटीजर सेक्शन में दिखे. इसमें लगभग सभी टॉपिक्स कवर किए गए थे. इनऑर्गेनिक कैमिस्ट्री में केमिकल बॉन्डिंग में वेस्पर थ्योरी, कोऑर्डिनेशन कैमिस्ट्री में आइसोमेरिज्म, मेटलर्जी, एफ ब्लॉक और एनवायरमेंटल कैमिस्ट्री का कवरेज रहा. पॉलीमर टॉपिक से दोनों पारियों में एक-एक प्रश्न पूछा गया. इनऑर्गेनिक कैमिस्ट्री में शाम की पारी में ब्लॉक कैमिस्ट्री का वेटेज ज्यादा रहा. वन्ड्रावल फोर्स के प्रश्न भी पूछे गए.

फिजिक्स: ज्योमेट्रिकल ऑप्टिक्स से नहीं आए प्रश्न

स्टूडेंट्स के अनुसार सुबह की पारी में फिजिक्स का पेपर आसान रहा. सभी टॉपिक्स से संतुलित प्रश्न पूछे गए थे, लेकिन ज्योमेट्रिकल ऑप्टिक्स का कवरेज नहीं था. एक सवाल कम्यूनिकेशन से भी पूछा गया जबकि एक अन्य मैग्नेटिक्स एंड मेटर में न्यूट्रल पॉइंट का भी रहा. ज्योमेट्रिकल ऑप्टिक्स का एक भी प्रश्न सुबह की पारी में नहीं पूछा गया. शाम की पारी में कैलकुलेशन ज्यादा थी. रेडियोएक्टिविटी के प्रश्न पूछे गए. ज्योमेट्री ऑप्टिक्स का एक आसान प्रश्न शाम की पारी में आए.

मैथ्स: सबसे ज्यादा प्रश्न इंटीग्रेशन एवं थ्री डी ज्योमेट्री से पूछे गए

सुबह की पारी में मैथ्स का पेपर कठिन था और कैलकुलेशन की वजह से स्टूडेंट्स को लेन्दी लगा. ऐसे में विद्यार्थियों का ज्यादा समय फिजिक्स और कैमिस्ट्री की अपेक्षा मैथ्स के पेपर में ही खर्च हुआ. सबसे ज्यादा प्रश्न इंटीग्रेशन एवं थ्री डी ज्योमेट्री से पूछे गए थे. इसके अलावा अन्य टॉपिक्स से संतुलित प्रश्न थे. एनसीईआरटी 12वीं कक्षा के सिलेबस का वेटेज ज्यादा रहा. इसी प्रकार शाम की पारी में भी मैथ्स का पेपर ज्यादा कैलकुलेटिव होने से कठिन रहा. दोनों पारियों में वेक्टर थ्री डी, प्रोबेबिलिटी, इंटीग्रेशन और मेट्रिक्स एंड डिटरमिनेन्ट्स टॉपिक्स पर आधारित प्रश्न ज्यादा थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.