ETV Bharat / city

100 परसेंटाइल लाने वाले सिद्धांत मुखर्जी बोले- देश भर में सबसे ज्यादा सिलेक्शन कोटा से होते हैं, इसीलिए पढ़ाई करने यहां आया

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 12:35 AM IST

मुंबई के रहने वाले सिद्धांत मुखर्जी ने कोटा से ही कोचिंग की और उन्होंने जेईई मेन परीक्षा में 100 परसेंटाइल के साथ-साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं. देश भर में केवल 6 बच्चे ही जेईई मेन फरवरी परीक्षा में 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. जिनमें सिद्धांत भी शामिल हैं. इसके साथ ही वह महाराष्ट्र स्टेट के टॉपर भी रहे हैं. वे दो सालों से कोटा में है.

JEE Topper Siddhant Mukherjee, JEE Main February 2021 Result
100 परसेंटाइल लाने वाले सिद्धांत मुखर्जी बोले

कोटा. जेईई मेन परीक्षा में मुंबई के रहने वाले सिद्धांत मुखर्जी ने कोटा से ही कोचिंग की और उन्होंने 100 पर्सेन्टाइल के साथ-साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं. देश भर में केवल 6 बच्चे ही जेईई मेन फरवरी परीक्षा में 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. जिनमें सिद्धांत भी शामिल है. इसके साथ ही वह महाराष्ट्र स्टेट के टॉपर भी रहे हैं. वे दो सालों से कोटा में है.

सिद्धांत का कहना है कि आईआईटीयन बनने का सपना लेकर वह 2019 में 11वीं कक्षा में कोटा आए थे. क्योंकि किसी शहर से इतने सेलेक्शन नहीं होते, जितने कोटा से होते हैं. पूरे देश के स्टूडेंट्स यहां आते हैं. इसलिए पढ़ाई के लिए बेस्ट पीयर ग्रुप मिलता है. मैंने जेईई मेन की तैयारी के लिए एनसीईआरटी पर गहराई से फोकस किया. सबसे ज्यादा एक्यूरेसी पर ध्यान दिया. कोटा में कॉम्पिटिशन अच्छा है और टीचिंग मैथड परफेक्ट है. लॉकडाउन के दौरान मेरी ऑनलाइन क्लासेज जारी रही, जिससे परीक्षा की तैयारी के लिए निरंतरता बनी रही.

पढ़ें- JEE मेन फरवरी 2021 रिजल्ट: कोटा से कोचिंग कर रहे साकेत झा, सिद्धांत मुखर्जी लेकर आए 100 परसेंटाइल

उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. एनएसइजेएस स्टेज-1 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त कर चुका हूं. कोटा में नानी के साथ रहता हूं और जेईई एडवांस्ड के साथ 12वीं बोर्ड की तैयारी में जुटा हुआ हूं. मम्मी-पापा भी कोटा आते रहते हैं. भविष्य में आईआईटी मुम्बई से कम्प्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद इसी फील्ड में कुछ नया कर इनोवेटिव इंडिया में अपना योगदान देना चाहता हूं.

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से भी मिला है ऑफर लेटर

सिद्धांत को हाल ही में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई के लिए ऑफर लेटर प्राप्त हुआ है. पिता संदीप मुखर्जी रिस्क मैनेजमेंट कंपनी संचालित करते हैं और मां नबनीता मुखर्जी बैंक कर्मचारी हैं. सिद्धांत ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ कराटे का भी शौक है, ब्लैक बेल्ट हूं, क्वींस कॉमनवैल्थ निबंध प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त कर चुका हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.