ETV Bharat / city

गांधी सागर से छोड़ा गया चंबल नदी में पानी, 3 लाख क्यूसेक की होगी निकासी, अलर्ट जारी

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 9:19 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 9:51 PM IST

Gandhi Sagar dam gate opened, alert released
गांधी सागर से छोड़ा गया चंबल नदी में पानी, 3 लाख क्यूसेक की होगी निकासी, अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते कोटा की चंबल नदी में पानी की आवक हो रही है. इसके चलते इस सीजन में पहली बार गांधी सागर बांध के गेट खोल पानी छोड़ा जा रहा है. साथ ही जवाहर सागर और कोटा बैराज से करीब 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ जाएगा. निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका जताते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

कोटा. चंबल नदी के सबसे बड़े बांध मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले स्थित गांधी सागर में भारी मात्रा में पानी की आवक हो रही है. इसके चलते वहां से सीजन में पहली बार गेट खोल कर पानी की निकासी शुरू कर दी गई (Gandhi Sagar dam gate opened) है. शुरुआत में करीब 60 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी, जिसे बढ़ाकर शाम 7 बजे 1 लाख 60 हजार क्यूसेक कर दिया गया है.

पानी की निकासी के लिए तीन टरबाइन और 5 सलूज व 3 क्रेस्ट खोले गए हैं. जिसके कारण ही प्रदेश के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में स्थित राणा प्रताप सागर से 1 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसके बाद बूंदी जिले में स्थित जवाहर सागर और कोटा बैराज से भी करीब 3 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की (Water withdrawn from Jawahar Sagar) जाएगी. यह देर रात बढ़ाई जाएगी. वर्तमान में यह निकासी डेढ़ लाख के आसपास है, लेकिन यह रात तक बढ़ कर तीन लाख तक पहुंच जाएगा. इसके चलते ही कोटा से लेकर धौलपुर तक चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बहेगी.

गांधी सागर से छोड़ा गया चंबल नदी में पानी.

पढ़ें: सिरोही में बारिश का दौर, कई बांध भरे, चित्तौड़गढ़ का गंभीरी बांध के खोले गए गेट

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि कोटा बैराज के भी करीब 10 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही (Water withdrawn from Kota Barrage) है. यह निकासी अभी बढ़ाकर एक लाख के आसपास की गई है. राणा प्रताप सागर बांध से करीब 1,80,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में यह पानी का इनफ्लो जवाहर सागर और कोटा बैराज में भी बढ़ेगा, जिससे निकासी बढ़ेगी. इस भारी मात्रा में पानी की निकासी होने के साथ ही कोटा के नयापुरा इलाके की निचली बस्तियों में पानी भरने की संभावना बन गई है. ऐसे में पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया गया है.

पढ़ें: भारी बारिश से बढ़ा चंबल नदी का जलस्तर, निचले ग्रामीण इलाकों में चौकसी बढ़ी

चंबल की रियासत कालीन पुलिया के ऊपर से पानी गुजर गया है. दूसरी तरफ बीते 45 दिनों से ही झरेल के बालाजी की पुलिया पर पानी आ जाने के चलते कोटा से सवाईमाधोपुर वाया खातौली जाने वाला मार्ग बंद है. आरपीएस डैम के सहायक अभियंता शंकुल राजोरिया का कहना है कि पांच गेट खोल निकासी की जा रही है. यह निकासी भी गांधी सागर बांध से छोड़े गए पानी के चलते ही हो रही है. साथ ही डैम के कैचमेंट एरिया में भी लगातार बारिश का पानी आ रहा है.

पढ़ें: हाड़ौती की नदियों में आया उफान, कई मार्ग अवरुद्ध, थाने का जाप्ता किनारों पर तैनात

जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट: जिला प्रशासन ने चंबल नदी से करीब 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी कर दिया (Alert on water release from Chambal river) है. अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि निकासी के कारण चंबल के नजदीकी लो लाइन एरिया में पानी भराव की संभावना रहेगी. जिससे मथुराधीशजी के घाट के पास माता जी के द्वार के बीच, जामा मस्जिद के पास वाले खरंजा की सीडी पर, शारदा घाट के पास जनाना घाट के सामने सीडी के चबूतरे पर, कर्बला क्षेत्र मकान नंबर 27 जमील भाई के घर तक, राज्य पथ परिवहन अड्डे के पास पुलिया के पास तेज पानी आने की संभावना रहेगी. ऐसे में चंबल नदी के निचले इलाके में लोगों को नहीं जाने की सलाह दी गई है.

डैमक्षमतालेवलमैंटेन लेवलइन फ्लो (लाख)निकासी
GS13121305.5 13063.51.6
RPS1257.5 12551255 1.61.8
JS980972.4975 1.82.0
KOTA BARRAGE857851.18522.02.0
Last Updated :Aug 16, 2022, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.