Coaching for Agniveer : कोटा में अग्निवीर भर्ती परीक्षा की करवाई जाएगी पढ़ाई, कोचिंग संस्थान ने तैयार किया कोर्स...

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 8:13 PM IST

agniveer scheme syllabus

कोटा के कोचिंग संस्थानों ने केंद्र सरकार की बहुचर्चित अग्निवीर स्कीम भर्ती को लेकर होने वाले टेस्ट की तैयारी के लिए पूरी योजना बना ली है. एयरफोर्स के एग्जाम के लिए कोर्स (Agniveer Scheme Syllabus) भी तैयार कर लिया है. जबकि इंडियन आर्मी और नेवी के लिए तैयारी की जा रही है. जल्द ही अग्निवीर वायु के लिए कोर्स लॉन्च हो जाएगा. जुलाई के पहले सप्ताह में कोचिंग शुरू होगी.

कोटा. केंद्र सरकार सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर स्कीम लेकर आई है, जिसके तहत ही अब इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में भर्ती होगी. जिसका विरोध देशभर में कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां कर रही हैं. इसके साथ ही कई बेरोजगार संगठन भी (Agnipath Scheme Protest) इसके विरोध में हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने इंडियन नेवी और एयरफोर्स के लिए भर्ती प्रकिया भी शुरू कर दी है. यहां तक कि कोटा के कोचिंग संस्थान ने इन भर्ती के लिए होने वाले टेस्ट की भी तैयारी की कोचिंग की भी पूरी योजना बना ली है.

एयरफोर्स के एग्जाम के लिए कोर्स भी तैयार कर लिया है, जबकि इंडियन आर्मी और नेवी के लिए तैयारी की जा रही है. रेजोनेंस के अग्निवीर स्ट्रीम के हेड ऑफ डिपार्टमेंट कमल सिंह चौहान केंद्र सरकार अग्निवीर योजना लेकर आया है. इसको लेकर अलग-अलग तरह के लोगों के विचार सामने आ रहे हैं. कुछ लोग इससे सहमत हैं और कुछ असहमति जता रहे हैं. इस तरह की योजना जो स्टूडेंट को रोजगार दे सकती है और उन्हें अंगेज करती है. इन विद्यार्थियों और अभ्यर्थियों की मदद कर सकते हैं. इनके लिए रेजोनेंस ने इनीशिएटिव लेकर प्रोग्राम बनाते हैं. इसी दिशा में हमारा मल्टीपल एग्जामिनेशन डिवीजन और पैरा स्कूलिंग प्रोग्राम डिवीजन (पीएसपीडी) लेकर आया है. यह अग्निवीर स्कीम के तैयारी करा रहा है. इसमें शॉर्ट टर्म कोर्स भी हम करवा रहे हैं और लॉन्ग टर्म कोर्स भी होंगे.

तैयारी को लेकर क्या कहते हैं जानकार...

अभी अग्निवीर वायु का कोर्स है तैयार, आर्मी और नेवी का जल्द बनाएंगे : रेजोनेंस कोचिंग संस्थान ने अभी अग्निवीर वायु का कोर्स तैयार कर लिया है. इसके लिए एग्जाम भी 24 जुलाई से शुरू होने वाले हैं. इस योजना में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए 24 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए थे, यह 5 जुलाई तक जारी रहेंगे. अग्निवीर वायु के लिए कोर्स तैयार कर लिया है. इसको जल्द ही लांच करने वाले हैं. जुलाई के पहले सप्ताह में इसकी क्लासेज भी शुरू हो जाएगी. उसके बाद में नेवी और इंडियन आर्मी के लिए भी कोर्स शुरू करवाए जाएंगे. इन्हें भी जल्द ही लांच किया जाएगा. इंडियन नेवी के लिए 15 से आवेदन शुरू किए जाएंगे. यह घोषणा भारतीय नौसेना में कर दी है. हमें उम्मीद है कि जुलाई के महीने में ही इन कोर्सेज को भी शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें : Agneepath scheme in army: अग्निपथ योजना और अग्निवीरों की भर्ती पर पूर्व सैनिकों की क्या है राय ?

हाईब्रिड मोड पर संचालित होगी क्लासेस : कमल सिंह चौहान का कहना है कि अग्निवीर स्कीम के लिए कोचिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड पर चलेगी, इसे हाइब्रिड मोड कहते हैं. इसमें विद्यार्थी देश भर से शामिल होंगे. ऐसे में अभी ऑनलाइन पढ़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें कोटा आने में भी परेशानी होगी. जबकि कोटा आकर जो पढ़ना चाहते हैं, उन्हें ऑफलाइन भी पढ़ाया जाएगा. स्टूडेंट्स को पहले लाइव व रिकॉर्डर लेक्चर, टेस्ट पेपर्स, स्टडी मैटेरियल व मॉक टेस्ट करवाएंगे. यह मॉक टेस्ट भी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की तरह ही होगा, जिससे कि विद्यार्थी को एग्जाम की तैयारी भी करने को मिलेगी.

शॉर्ट और लॉन्ग टर्म दो तरह के होंगे कोर्स : कमल सिंह चौहान ने बताया कि 15 दिन के शॉट कोर्स को वर्तमान में इसलिए संचालित किया जाएगा, क्योंकि 24 तारीख से एग्जाम होने वाले हैं. ऐसे में स्टूडेंट के पास अब कम ही समय बचा है. इस कोर्स के लिए भी 5000 से आसपास (Fee for Agniveer Scheme Course) फीस रहेगी, जबकि आगे आने वाले समय में लॉन्ग टर्म के कोर्स भी शुरू होंगे. यह 3 महीने से ज्यादा समय चलेंगे, इनमें इनमें अधिकांश कोर्स में 12000 रुपए फीस स्टूडेंट से ली जाएगी. इस साल हम शॉर्ट टर्म कोर्स करेंगे और उसके बाद में उन्हें लॉन्ग टर्म में तब्दील कर देंगे, ताकि बच्चे इसका पूरा फायदा उठा सकें.

पढ़ें : CUET Coaching In Kota: इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद कोटा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की भी कराएगा तैयारी, CUET के लिए शुरू हुए एडमिशन

इस तरह से डिजाइन होगा यह कोर्स : अग्निवीर वायु कोर्स में फिजिक्स, मैथमेटिक्स, इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी व जनरल अवेयरनेस शामिल किया गया है. जबकि अग्निवीर की आर्मी और नेवी में अन्य सब्जेक्ट भी शामिल होंगे. इनमें आठवीं, दसवीं और बारहवीं अलग-अलग स्ट्रीम के विद्यार्थियों को लिया जाएगा. ऐसे में इनके कोर्ट में फिजिक्स, मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी की तैयारी होगी. इसके अलावा लैंग्वेज में इंग्लिश और हिंदी की तैयारी कोटा का संस्थान कराएगा. वहीं, रीजनिंग एबिलिटी, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल नॉलेज, जनरल साइंस व करंट अफेयर की तैयारी भी इन कोर्सेज में शामिल रहेगी.

इस तरह का होगा अग्निवीर वायु के लिए पेपर : अग्निवीर वायु के लिए एयरफोर्स ने 3500 वैकेंसी खोली है. इसमें 12वीं साइंस होना जरूरी है. इसके अलावा पॉलिटेक्निकल वाले विद्यार्थी को भी वरीयता दी जाएगी. इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थी या तो फिजिक्स और मैथमेटिक्स का एग्जाम दे सकते हैं. यह एग्जाम 60 मिनट का होगा, जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा दूसरी स्ट्रीम में रीजनिंग या जनरल अवेयरनेस के साथ इंग्लिश का पेपर विद्यार्थी दे सकते हैं यह 45 मिनट का होगा. इसमें 50 क्वेश्चन पूछे जाएंगे. इसके अलावा दोनों को मिलाकर भी विद्यार्थी एग्जाम दे सकते हैं. यह एग्जाम 85 मिनट का होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.

Last Updated :Jun 30, 2022, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.