ETV Bharat / city

Marwar festival in Jodhpur: दो दिवसीय उत्सव की शुरुआत, ये रहा खास....

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 11:19 PM IST

जोधपुर में शनिवार को दो दिवसीय मारवाड़ उत्सव की शुरुआत हुई. शहर भर के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़ (Marwar festival in Jodhpur) कर हिस्सा लिया. इस दौरान कलाकारों ने ओपन थियेटर में प्रस्तुति दी. वहीं केमल टैटू शो आकर्षण का केंद्र रहा.

Marwar festival in Jodhpur
जोधपुर में मारवाड़ उत्सव

जोधपुर. कोरोना के दो साल बाद देश-दुनिया में मशहूर दो दिवसीय मारवाड़ उत्सव शनिवार (Marwar festival in Jodhpur) को शुरू हुआ. हालांकि आशा के अनुरूप पर्यटकों की भीड़ नहीं जुटी. लेकिन इससे आयोजकों का उत्साह कम नहीं हुआ. उत्सव में शहर के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि समारेाह का समापन रविवार को ओसियां में होगा. समारोह के तहत पहली बार सांस्कृति संध्या का स्थान घंटाघर से बदल कर अशोक उद्यान किया गया. उद्यान के ओपन थियेटर में लोक कलाकारों ने जबरदस्त समा बांधा और प्रस्तुति दी. देशी कलाकारों ने नृत्य व संगीत का जादू बिखेरा. इससे पहले मारवाड़ उत्सव की शनिवार को प्रातः 6 बजे मेहरानगढ़ फोर्ट में जयपोल पार्किंग स्थल पर आयोजित सूर्य आराधना हुई. इसके बाद जयपोल से क्लॉक टॉवर तक हेरिटेज वॉक निकाली गई. इसके पश्चात शोभायात्रा निकाली गई जो नई सड़क होते हुए राजकीय उम्मेद स्टेडियम पहुंची.

दो दिवसीय मारवाड़ उत्सव की शुरुआत

पढ़ें. RIFF 2022: वेल्स, राजस्थान और मेघालय के कलाकारों की जुगलबंदी ने मन मोहा

केमल टैटू शो रहा आकर्षण: उम्मेद स्टेडियम में सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) की ओर से केमल टैटू शो का (BSF Camel Tatto Show) आयोजन किया गया. जिसमें प्रशिक्षित ऊंटों का प्रदर्शन देखने लायक था. इसी तरह से सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी लगाई गई. इसके अलावा पतंग प्रदर्शन एवं पतंगबाजी के साथ ही विभिन्न लोकानुरंजन प्रतिस्पर्धाएं, बैंड प्रदर्शन, मूंछ एवं साफा बांध प्रतियोगिता, मिस मारवाड़, मारवाड़ श्री, रस्साकशी, मटका दौड़ का आयोजन हुआ.

रविवार को ओसियां में आकर्षक कार्यक्रम : मारवाड़ उत्सव के तहत रविवार को विभिन्न गतिविधियां ओसियां में होंगी. ओसियां में प्रातः 8 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी. 3 बजे ग्रामीण खेल स्पर्धाएं, पतंग प्रदर्शन एवं पतंगबाजी, शाम 4 बजे केमल सफारी तथा फूड एण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी होगी. शाम 7.30 बजे रेतीले धोरों पर लोक सांस्कृतिक संध्या होगी. उत्सव का समापन रात 9.30 बजे आतिशबाजी से होगा.

Last Updated : Oct 8, 2022, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.