ETV Bharat / city

जोधपुर में बड़ा हादसा : मूर्ति विसर्जन के लिए पानी देखने गए युवक कुड़ी हौद में डूबे, दो भाई समेत तीन की मौत

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 6:51 AM IST

big tragedy in jodhpur
जोधपुर में बड़ा हादसा

कुड़ी थाना अंतर्गत कुड़ी स्थित हौद में तीन यवकों की डूबने से मौत हो गई. तीनों युवक केके. कॉलोनी के रहने वाले थे. दो आपस मे चचेरे भाई थे, जो दोपहर में जन्माष्टमी में स्थापित की गई कृष्ण मूर्ति के विसर्जन के लिए कुड़ी हौद में पानी देखने गए थे. जहां पानी में जाने के बाद डूब गए. पुलिस ने तीनों के शव निकलवा कर एम्स मोर्चरी में भेजे हैं.

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में बड़ा हादसा हुआ है. जहां कुड़ी थाना अंतर्गत मंगलवार को कुड़ी स्थित हौद में तीन यवकों की डूबने से मौत हो गई. कुड़ी थाने के एएसआई हनवंत सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त केके. कॉलोनी निवासी राहुल परमार पुत्र खुमाराम (22), अशोक परमार पुत्र सुरेश परमार (17) और विशाल राणा पुत्र महेंद्र दमामी (17) के रूप में हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक अपनी मोटरसाइकिल पर कुड़ी हौद गए थे. हौद की ढलान काफी ऊंची है. सम्भवत: चिकनी सतह पर पानी मे उतरने के बाद वापस नहीं निकल सके. जहां डूबने से उनकी मौत हो गई. उनके चप्पल खुद के बाहर पड़े थे और मोटरसाइकिल वहां खड़ी थी.

पढ़ें : हत्यारी बहू : नोकझोंक से परेशान होकर सास पर किए चाकू से कई वार, मौत

मंगलवार रात करीब 8 बजे कुड़ी हौद के पंप हाउस के कर्मचारियों को चप्पल और मोटरसाइकिल नजर आई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया. टीम के सदस्यों ने देर रात तीनों शव बाहर निकाला. उल्लेखनीय है कि कुड़ी हौद जोधपुर में जलापूर्ति के लिए बनाया गया रिजर्व वायर है, जहां बड़ी मात्रा में पानी एकत्र किया जाता है.

परिजन करते रहे इंतजार...

बताया गया कि तीनों युवक केके. कॉलोनी में स्थापित की गई मूर्ति के विसर्जन से पहले लोगों को यह कह कर गए थे कि हम देख कर आते हैं कि हौद में पानी कितना है. उसके बाद मूर्ति लेकर जाएंगे. काफी देर तक उनका इंतजार किया लेकिन वे नहीं लौटे. उनसे संपर्क करने के प्रयास किए गए, लेकिन संपर्क नहीं हुआ. इधर-उधर तलाशा, लेकिन नहीं मिले. शाम तक भी कोई जानकारी नहीं मिली. इधर पुलिस को जब 3 युवकों के डूबने की जानकारी मिली तो पता किया तो सामने आया कि तीनों केके. कॉलोनी से निकले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.